संवाददाता - बागी न्यूज 24
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। सदर विधानसभा की मासिक बैठक आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में आयोजित हुई। जिसमें बैठक में विधानसभा सदर के बूथ प्रभारी सेक्टर प्रभारी के साथ-साथ सक्रिय सदस्य शामिल हुए ।
बैठक में पीडीए पंचायत को सफल बनाने के साथ-साथ वोटर लिस्ट में नाम बढ़ाने के साथ अन्य चुनावी रणनीतियों पर चर्चा की गयी।
बैठक की अध्यक्षता हरिश्चंद्र यादव संचालन शिव मूरत यादव ने किया बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री और सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव 2027 में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में समाजवादी सरकार बनाने के लिए कार्यकर्ता और पदाधिकारी मजबूती से लग जाये। प्रदेश में सबसे ज्यादा उत्पीड़न पीडीए समाज का, छात्रों, किसानों और नौजवानों का हो रहा है। धर्म के नाम पर समाज में भय और नफरत फैलाया जा रहा है इन सारी समस्याओं का निदान तभी होगा जब योगी सरकार जायेगी। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव, पूर्व मंत्री राम दुलारे राजभर पार्टी प्रवक्ता अशोक यादव अरविंद मौर्य, राजा राम सोनकर, शंभु चैहान, वेद प्रकाश यादव बूथ और सेक्टर प्रभारीगण तथा सम्मानित कार्यकर्ता साथी उपस्थित रहे।