संवाददाता - बागी न्यूज 24 मुबारकपुर/आजमगढ़ : इस्लाम धर्म में रमज़ान के महीने का खास महत्व हमेशा से रहा है. यह महीना सबसे पाक महीना मा...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
मुबारकपुर/आजमगढ़ : इस्लाम धर्म में रमज़ान के महीने का खास महत्व हमेशा से रहा है.
यह महीना सबसे पाक महीना माना जाता है .जिसको लेकर कहा जाता है कि इन महीने में अगर कोई एक अच्छा काम करोगे तो उसके लिए उनको 70 नेकियों का सवाब मिलता है। इस महीने में मुसलमान दिल खोलकर गरीबों की मदद करते हैं। अपनी इनकम के मुताबिक फितरा-ज़कात (दान) निकाला जाता है। इस महीने में रोजेदार पूरा दिन भूखे प्यासे रहते हैं, ताकि उन्हें गरीब लोगों की भूख-प्यास की तकलीफ व परेशानी का एहसास सभी लोगों हो सके इस महीने इस्लाम धर्म के लोग पूरी शिद्दत से खुदा की इबादत करते हैं और रोज़ा रखते हैं. प्रत्येक दिन रोज़ा रखने वाले मुसलमान रमज़ान के आखिरी दिन अल्लाह का शक्रिया अदा करते हुए ईद-उल-फितर का त्योहार मनाते हैं.बतादें की माह-ए-रमज़ान में अल्लाह के बंदे तमाम दुनियावी चीजों को कुर्बान (त्याग) कर खुदा की रज़ा के लिए रोज़ा रखते हैं. अल्लाह का फरमान है कुरआन के मानने वालों रोज़ा तुम पर फ़र्ज़ है. इसलिए रोज़ा रखना हर मुसलमान के लिए फ़र्ज़ (अनिवार्य) है.वहीँ अगर बात करें रमज़ान माह में बाज़ार की तो बाज़ारों में रौनक बढ़ गई है, लोग जमकर सहरी और अफ्तारी के लिए तरह तरह के डिश की खरीदारी रहें हैं.
मुबारकपुर के बाज़ार व विभिन्न चौराहों पर अफ्तार के लिए सेब, तरबूज़ केला ,अंगूर ,पापड़ ,जलेबी की दुकानों के साथ खजूर की दुकाने सजी हुई हैं जहां लोग जमकर कर खरीदारी कर रहे हैं, सहरी के लिए तरह -तरह की पावरोटी की बिक्री होती है, क्योंकि की सहरी में दुध पावरोटी, चाय पावरोटी का ज़्यादातर लोग सेवन करते हैं.
रमज़ान माह में खजूर की बंपर मांग होती है बाज़ार में मक्का-मदीना, दुबई, ईरान और इराक की खजूर उपलब्ध है. बाज़ार में खजूर की दर्जनों अलग-अलग वैराइटी है. इसमें बरारी, कलमी, कीमिया, अजवा,मज़दूल, मक्बोर प्रमुख हैं, मार्केट में 120 रुपये से 1200 रुपये प्रति किलो तक की खजुर उपलब्ध हैं .
जानकारी के मुताबिक एक दर्जन से ज्यादा खजूर की वैराईटी है जिसमें ईरान की खजूर के अलावा सऊदी और दुबई , कलमी वाले खजूर की अच्छी मांग है। लेकिन डिमांड सबसे ज़्यादा 140 से 280 रु किलो वाले खजूर की मांग होती है।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


