संवाददाता - बागी न्यूज 24 महादेवी हायर सेकंड ईयर स्कूल परीक्षा फल पाकर बच्चों के खिले चेहरे... आजमगढ़ l महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
महादेवी हायर सेकंड ईयर स्कूल परीक्षा फल पाकर बच्चों के खिले चेहरे...
आजमगढ़ l महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा के परिणाम को एनुअल रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन एवं पेरेंट्स टीचर मीट आयोजित कर वितरित किया गया। अभिभावक बच्चों के साथ आकर शिक्षकों से अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बातचीत कर परीक्षा परिणाम पत्र प्राप्त किये। अपने-अपने रिजल्ट को देखकर बच्चों के खिले चेहरे ।आपको बताते चले की सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण आयोजित किया गया जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गयानर्सरी में-मोहम्मद दानिश, प्रियांशी ने पहला स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान-ओजस गौतम, शिवांश यादव ने प्राप्त किया तृतीय स्थान-अदिति यादव, आर्यन कुमार ने प्राप्त किया एलकेजी में दीशिता मौर्य ,ओमशी ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरा स्थान- श्रेयांश राव और युवराज ने प्राप्त किया ।यूकेजी में प्रथम- अर्पित राव, इच्छा मौर्य ने प्राप्त किया । द्वितीय स्थान- जिगर, कृतिका मौर्य ने प्राप्त किया वहीं तीसरा स्थान- अरनव सिंह, रुद्र यादव ने प्राप्त किया ।कक्षा प्रथम में ऋषि सिंह, पूर्णिमा मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दूसरा स्थान- देवांश मौर्य, अनुष्का रंजन ने प्राप्त किया व तीसरा स्थान अनुष्ठा यादव, निधि यादव ने प्राप्त किया । कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान- अभय प्रताप सिंह, जिग्याशु, ने प्राप्त किया ।द्वितीय स्थान- आशीष यादव, प्रांजल सिंह ने प्राप्त किया, तीसरा स्थान- तन्मय यादव, प्रांजल यादव ने प्राप्त किया कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान- अंश मौर्य ,अर्पित यादव एवं आयुष यादव ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान- कृष्णा कुमार गुप्ता, आयुषी यादव एवं वैभव प्रताप सिंह ने प्राप्त किया । तृतीय स्थान सार्थक सिंह ,वेदिका मौर्य एवं मयंक यादव ने प्राप्त किया । कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान- पीयूष मौर्य, अक्षत मौर्य ने प्राप्त किया वही दूसरा स्थान- रितिक मौर्य आदित्य यादव ने प्राप्त किया । तृतीय स्थान- लक्ष्य मौर्य एवं श्रेया मौर्य ने प्राप्त किया कक्षा पांचवी में प्रथम- इशिका विश्वकर्मा आयुष कुमार ने प्राप्त किया वही दूसरा स्थान- गौरव सिंह प्रांजल यादव ने प्राप्त किया , तृतीय स्थान- आर्यन यादव ,आनंद शर्मा ने प्राप्त किया । इसी प्रकार कक्षा 6 से लेकर 11वीं तक के छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ने बताया की शैक्षणिक सत्र 2025- 26 का प्रारंभ 2 अप्रैल से होगा। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्रों तथा अभिभावकों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मार्गदर्शित किया गया। विद्यालय प्रबंधक ने यह भी कहा की गुणवत्ता युक्त शिक्षा, समय पर सिलेबस को पूर्ण करना, छात्रों को प्रतिदिन स्कूल आना व छात्रों का विद्यालय के अनुशासन का पालन करना आवश्यक है।यही एक ऐसा मूल मंत्र है इससे छात्र अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है मैं सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं ।एनुअल रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन को सफल बनाने में प्रधानाचार्य- रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एस. एन. यादव, कोऑर्डिनेटर-आनंद मौर्य, राम चरण मौर्य , दीपिका सिंह, दिनेश यादव, किशन यादव, अजय कुमार, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, प्रेमा यादव, अजय कुमार यादव आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
महादेवी हायर सेकंड ईयर स्कूल
परीक्षा फल पाकर बच्चों के खिले चेहरे...
आजमगढ़ l महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा के परिणाम को एनुअल रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन एवं पेरेंट्स टीचर मीट आयोजित कर वितरित किया गया। अभिभावक बच्चों के साथ आकर शिक्षकों से अपने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बातचीत कर परीक्षा परिणाम पत्र प्राप्त किये। अपने-अपने रिजल्ट को देखकर बच्चों के खिले चेहरे ।
आपको बताते चले की सिधारी स्थित महादेवी हायर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा का परिणाम एवं पुरस्कार वितरण आयोजित किया गया जिसमें नर्सरी से लेकर कक्षा 11वीं तक के बच्चों को पुरस्कार से सम्मानित किया गया
नर्सरी में-मोहम्मद दानिश, प्रियांशी ने पहला स्थान प्राप्त किया द्वितीय स्थान-ओजस गौतम, शिवांश यादव ने प्राप्त किया
तृतीय स्थान-अदिति यादव, आर्यन कुमार ने प्राप्त किया
एलकेजी में दीशिता मौर्य ,ओमशी ने पहला स्थान प्राप्त किया वहीं दूसरा स्थान- श्रेयांश राव और युवराज ने प्राप्त किया ।
यूकेजी में प्रथम- अर्पित राव, इच्छा मौर्य ने प्राप्त किया । द्वितीय स्थान- जिगर, कृतिका मौर्य ने प्राप्त किया वहीं तीसरा स्थान- अरनव सिंह, रुद्र यादव ने प्राप्त किया ।
कक्षा प्रथम में ऋषि सिंह, पूर्णिमा मिश्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वही दूसरा स्थान- देवांश मौर्य, अनुष्का रंजन ने प्राप्त किया व तीसरा स्थान अनुष्ठा यादव, निधि यादव ने प्राप्त किया । कक्षा द्वितीय में प्रथम स्थान- अभय प्रताप सिंह, जिग्याशु, ने प्राप्त किया ।
द्वितीय स्थान- आशीष यादव, प्रांजल सिंह ने प्राप्त किया, तीसरा स्थान- तन्मय यादव, प्रांजल यादव ने प्राप्त किया
कक्षा तृतीय में प्रथम स्थान- अंश मौर्य ,अर्पित यादव एवं आयुष यादव ने प्राप्त किया, द्वितीय स्थान- कृष्णा कुमार गुप्ता, आयुषी यादव एवं वैभव प्रताप सिंह ने प्राप्त किया । तृतीय स्थान सार्थक सिंह ,वेदिका मौर्य एवं मयंक यादव ने प्राप्त किया । कक्षा चतुर्थ में प्रथम स्थान- पीयूष मौर्य, अक्षत मौर्य ने प्राप्त किया वही दूसरा स्थान- रितिक मौर्य आदित्य यादव ने प्राप्त किया । तृतीय स्थान- लक्ष्य मौर्य एवं श्रेया मौर्य ने प्राप्त किया
कक्षा पांचवी में प्रथम- इशिका विश्वकर्मा आयुष कुमार ने प्राप्त किया वही दूसरा स्थान- गौरव सिंह प्रांजल यादव ने प्राप्त किया , तृतीय स्थान- आर्यन यादव ,आनंद शर्मा ने प्राप्त किया । इसी प्रकार कक्षा 6 से लेकर 11वीं तक के छात्र-छात्राओं को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
विद्यालय के प्रबंधक डीपी मौर्य ने बताया की शैक्षणिक सत्र 2025- 26 का प्रारंभ
2 अप्रैल से होगा। विद्यालय के शिक्षकों द्वारा छात्रों तथा अभिभावकों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए मार्गदर्शित किया गया। विद्यालय प्रबंधक ने यह भी कहा की गुणवत्ता युक्त शिक्षा, समय पर सिलेबस को पूर्ण करना, छात्रों को प्रतिदिन स्कूल आना व छात्रों का विद्यालय के अनुशासन का पालन करना आवश्यक है।
यही एक ऐसा मूल मंत्र है इससे छात्र अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकता है मैं सभी बच्चों को ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं ।
एनुअल रिजल्ट डिस्ट्रीब्यूशन को सफल बनाने में प्रधानाचार्य- रामनयन मौर्य, उप प्रधानाचार्य एस. एन. यादव, कोऑर्डिनेटर-आनंद मौर्य, राम चरण मौर्य , दीपिका सिंह, दिनेश यादव, किशन यादव, अजय कुमार, धीरेंद्र मोहन, शरद गुप्ता, प्रेमा यादव, अजय कुमार यादव आदि शिक्षक व शिक्षिकाओं का सराहनीय योगदान रहा।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


