संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l जिले में इस वर्ष भी द्वितीय श्याम झूलनोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल के तत्वाधा...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l जिले में इस वर्ष भी द्वितीय श्याम झूलनोत्सव का भव्य आयोजन हुआ। श्रीनाथजी श्याम भक्त मंडल के तत्वाधान में शहर के बेलईसा स्थित रॉयल बैंक्वेट के प्रांगण में द्वितीय श्याम झूलनोत्सव का आयोजन हुआ। जिसमें सर्वप्रथम कोलकात्ता से आए हुए कलाकारों द्वारा हरियाली थीम पर बाबा की आकर्षक झाकी सजाई और दिल्ली से आए कलाकारों ने बाबा का ऐसा अलौकिक श्रृंगार किया मानो एक साथ ही श्याम बाबा, राधा रानी और लड्डू गोपाल स्वयं ही बगिया में पधारे हो। दिव्य ज्योत जलकर श्याम बाबा को छप्पन भोग लगाकर भजन गायक सुमित गोयल, रवि अग्रवाल और मानस गोयल के द्वारा गणेश वंदना, बजरंगबली व माता रानी के आह्वाहन से श्याम संकीर्तन का शुभारंभ किया गया। बाबा का दर्शन पाने श्याम प्रेमियों का हुजूम उमड़ पड़ा। कोलकाता से आए गायक शुभम और रूपम ने भक्तों को बाबा के भजनों से झूमने पर विवश कर दिया। बाबा के कीर्तन में भक्त इतने भाव विभोर हो गए कि उनके आंखों से अश्रुओं की धाराएं बहने लगी। कीर्तन में इत्र वर्षा से पूरा वातावरण सुगंधित हो उठा। आरती व प्रसाद वितरण के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मंडल के वरिष्ठ सदस्य पंकज अग्रवाल व हर्षित अग्रवाल ने संयुक्त रूप से बताया कि कार्यक्रम की तैयारी में विगत तीन महीनों से लगे सभी सदस्यों के मेहनत का परिणाम आज देखने को मिल रहा है। इस दौरान श्याम प्रेमियों में अतुल अग्रवाल (मुन्ना बाबू), ओमप्रकाश अग्रवाल (लड्डबाबू), अमित गोयल, राजेश अग्रवाल, संतोष गर्ग, डेविड अग्रवाल, संजय अग्रवाल, गगन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, अमन गर्ग, शैलेंद्र अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, राहुल गोयल, राजेश अग्रवाल, हर्षित अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, शालू अग्रवाल, सर्वोत्तम गोयल, आशीष अग्रवाल, अभिलाष अग्रवाल, संदीप अग्रवाल, अमर अग्रवाल, अनमोल अग्रवाल, अमन लखदातार, अंकित अग्रवाल, सीतू अग्रवाल, शानू अग्रवाल, आदर्श अग्रवाल, अजय अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, दिवस अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, शिवम अग्रवाल (C A), शिवम अग्रवाल (बैकरी) रवि अग्रवाल (मटरू),जमुना प्रसाद अग्रवाल, अक्षत अग्रवाल (स्पीड ट्रेवल्स), अनूप अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अखिलेश मिश्रा गुड्डू, पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह आरएसएस जिला प्रचारक रमाकांत आदि मौजूद रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


