लोजपा ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी ...
लोजपा ने 79 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी द्वारा 79 वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पार्टी के कैंप कार्यालय कलेक्ट्री कचहरी पर ध्वजारोहण एवं देश के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पार्टी के प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने देश के उन वीर सपूतों के जीवन कर्तव्य निष्ठा नीतियों पर चर्चा करते हुए उनके अथक त्याग परिश्रम को भुलाया नहीं जा सकता है आज उन लोगों का हि देन है कि उनके बदौलत ही देश को आजादी मिली है हमें नहीं हमारे आने वाली पीढ़ियां भी सदा उनको नमन करती रहेगी मुख्य रूप से चर्चित नामों का उल्लेख करते हुए बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, आजाद शहीदे आजम भगत सिंह, राजगुरु, बिस्मिल्लाह खां जैसे महान वीर भारत माता के वीर सपूतों की कुर्बानियों को व्यर्थ नहीं जाने दिया जाएगा ! देश के अखंडता प्रभुता के लिए आज हम लोग मिलकर संकल्प ले की देश की आर्थिक राजनीतिक सामाजिक ताकत को मजबूत करने के साथ समाज में फैली कुरीतियों को नेस्तनाबूद कर दिया जाएगा तभी हम हम लोगों द्वारा सच्ची श्रद्धांजलि होगी हमारे नेता स्वर्गीय रामविलास पासवान ने सदा देश हित के लिए एवं जनहित के लिए समर्पित रहे उन्हीं के पदचिन्हों पर चलने का काम भारत सरकार के पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री राष्ट्रीय अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस जी कर रहे हैं हम लोग भी उनके विचारों में आस्था रखते हुए पार्टी और जनहित में सदा समर्पित रहने का काम कर रहे हैं आज इस कार्यक्रम उपस्थित सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता देशवासियों एवं प्रदेशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं के साथ बधाइयां और सामाजिक कार्यों के लिए सदा समर्पित रहने का अपील एवं निवेदन करते हैं कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष नूरसबा एवं संचालन पूर्वांचल जन मोर्चा जिला प्रभारी चंद्रमी गौतम ने किया ! कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री:-माधुरी गौतम, संजू गोंड, गीता चौहान, मनीता गोंड, ममता चौहान, गिरिजा देवी चौहान, रेखा भारती, सरिता देवी, सुनीता विश्वकर्मा, फुल यादव, शिवचंद बनवासी, दुर्बलबनवासी, धीरज विश्वकर्मा, आनंदविश्वकर्मा, दिव्यांशु विश्वकर्मा, सिकंदरगौतम, प्रवीण भास्कर, संतोष भारती, पूर्व सहायक शासकीय अधिवक्ता कमलेश आर्य, गुलाब चौहान, शाहिद अहमद, बालचंद जैसवारा, सूर्य प्रताप सिंह, राम लगन विश्वकर्मा समेत सैकड़ो सैकड़ो संख्या में लोग उपस्थित रहकर देश के 79 वां स्वतंत्रता दिवस में अपनी सहभागिता वह संकल्प लेकर देश हित के लिए सदा समर्पित रहने का संकल्प लिया है !
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


