गृह जल संयोजन की प्रगति बढ़ाकर ग्रेडिंग में सुधार लायें- डीएम 15वां वित्त एवं 5वां वित्त आयोग के कार्याें में प्रगति बढ़ाकर ए ग्रेड लायें- ड...
- गृह जल संयोजन की प्रगति बढ़ाकर ग्रेडिंग में सुधार लायें- डीएम
- 15वां वित्त एवं 5वां वित्त आयोग के कार्याें में प्रगति बढ़ाकर ए ग्रेड लायें- डीएम
- कार्यदायी संस्थाएं मैन पावर बढ़ाकर परियोजनाओं के निर्माण कार्य में प्रगति लायें- डीएम
- डीएम ने किया सीएम डैशबोर्ड के आधार पर विकास कार्यक्रमों की समीक्षा
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कल सायं कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड के आधार पर विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। समीक्षा में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में ग्रेड बी तथा रैंक 44 आने पर पी.ओ.नेडा द्वारा अवगत कराया गया कि योजना में लक्ष्य 11034 के सापेक्ष 1293 लाभार्थियों के यहां सिस्टम स्थापित किया गया है। जिस पर जिलाधिकारी ने विकास खंडवार तथा ग्राम पंचायतवार सूची खंड विकास अधिकारियों को उपलब्ध कराने हेतु डीएसटीओ को निर्देशित किया तथा योजना का प्रचार-प्रसार कर अधिक से अधिक लॉग इन करने एवं वेंडर चयनित करने हेतु खंड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया। डे एनआरएलएम की माह जुलाई में सी ग्रेड प्राप्त हुई है। माह जुलाई में लक्ष्य 7180 के सापेक्ष 3052 समूहों का सीसीएल वितरण किया गया है, जिस पर जिलाधिकारी ने शेष पत्रावलियों के निस्तारण हेतु क्षेत्रीय प्रबंधक अग्रणी बैंक को संबंधित बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक कर पत्रावलियों का शीघ्र निस्तारण करने हेतु निर्देश दिया। जल जीवन मिशन योजना में बी ग्रेड तथा माह जुलाई में गृह जल संयोजन की प्रगति 94.04 प्रतिशत रही पायी गयी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता जल निगम ग्रामीण को प्रगति बढ़ाकर अगले माह ए ग्रेड लाने हेतु निर्देशित किया। फैमिली आईडी में बी ग्रेड प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारी हरैया, मोहम्मदपुर, तरवा, बिलरियागंज, तहबरपुर, जहानागंज में लंबित आवेदन अधिक मिलने पर बीडीओ से जानकारी मांगा। जिलाधिकारी ने सभी खंड विकास अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतो को प्रतिदिन 100 आवेदन करने तथा लक्ष्य के सापेक्ष 90 प्रतिशत से अधिक आवेदन न करने पर प्रतिकूल प्रविष्टि देने हेतु चेतावनी दी गयी। जिलाधिकारी ने खंड विकास अधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायतों को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक किया जाए। 15वां वित्त एवं 5वां वित्त आयोग में बी ग्रेड प्राप्त होने पर जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी को अगले माह तक खंड विकास अधिकारियों से समीक्षा कर प्रगति बढ़ाकर ए ग्रेड प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया। पर्यटन विभाग की समीक्षा में बी ग्रेड प्राप्त हुआ है। पर्यटन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया की माह जुलाई तक लक्ष्य 20 के सापेक्ष 18 परियोजनाएं पूर्ण कर ली गई है। शेष दो परियोजना के संबंध में अवर अभियंता द्वारा सही जानकारी नहीं दिए जाने पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा आगामी बैठक में अद्यतन सूचनाओं के साथ उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होने पर्यटन अधिकारी को प्रगति बढ़कर ए ग्रेड लाने हेतु निर्देशित किया। मिड डे मिल में सी ग्रेड तथा रैंक 56 प्राप्त हुआ है। विद्यार्थियों की उपस्थिति 77.41 प्रतिशत होने पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि विद्यालय का समायोजन होने के कारण उपस्थिति बढ़ी है। जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्थलीय निरीक्षण कर प्रगति बढ़ाने तथा अगले माह तक ग्रेड में सुधार करने हेतु निर्देश दिया। सेतुआंे के निर्माण की समीक्षा में बी ग्रेड पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता निर्माण खंड 2 को निर्देशित किया कि बूढ़नपुर, दीदारगंज, बरदह मार्ग पर मघुई नदी सेतु की भौतिक प्रगति बढ़ाकर ग्रेड में सुधार लायंे। लोक शिकायत सीएमआईएस की समीक्षा में सी ग्रेड प्राप्त होने पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त कार्यदायी संस्थाओं को निर्देशित किया गया कि मैन पावर बढ़ाकर परियोजनाओं के निर्माण कार्य में प्रगति लाएं तथा सीएमआईएस पोर्टल पर परियोजनाओं की अध्ययन वित्तीय एवं भौतिक प्रगति फीड करते हुए जनपद के रैंक में सुधार कराएं। बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री गम्भीर सिंह, जिला विकास अधिकारी श्री संजय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक, एसआईसी मण्डलीय जिला चिकित्सालय, एसीएमओ, एक्सीयन पीडब्ल्यूडी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


