संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय, जनपद-आजमगढ़ प्रेस वार्ता के दौरान सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। समाजवादी पार्टी कार्यालय, जनपद-आजमगढ़ प्रेस वार्ता के दौरान सपा जिला अध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार में भा.ज.पा. नेताओं के सह पर प्रशासन व पुलिस दलितों, पिछड़ों, मुसलमानों पर एक तरफा कार्यवाही कर रही है भा.ज.पा. के नेता तहसीलों व थानों पर बैठकर गरीब जनता का शोषण व समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को फर्जी मुकदमों में फंसा रहे हैं। थाना-वर्दा के अंतर्गत ग्राम- गोसड़ी में उदई, बुधई व सुदई राजभर की चार बीघे जमीन पर सामंती लोगों ने कब्जा कर लिया। थाना-गंभीरपुर के अंतर्गत ग्राम- दुलारगंज अवदह में दलित उमेश चंद के घर में घुसकर 2:00 बजे रात को सामंतियों ने बुरी तरह से मारा पीटा और कई लाखों का सामान लूट लिया। ग्राम सिंहपुर में दलित समाज के लड़के योगेश कुमार को जान से मार कर सामंतियों द्वारा फंदे से लटका दिया गया। लाटघाट में मौर्य समाज की महिला को दौड़कर मार डाला गया भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बल पर पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। थाना जीयनपुर के अंतर्गत लाटघाट के प्रधान अश्वनी कुमार गुप्ता द्वारा सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व उनके परिवार के विरुद्ध अशोभनीय,अमर्यादित और असंसदीय टिप्पणी की गई जिससे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है यदि कोई दूसरा व्यक्ति भारतीय जनता पार्टी के नेताओं पर टिप्पणी करता है तो पुलिस तुरंत गिरफ्तार कर लेती है और कार्यवाही करती है लेकिन पुलिस भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के दबाव में आकर प्रधान अश्वनी कुमार गुप्ता को गिरफ्तार नहीं कर रही है न ही कोई कार्यवाही कर रही है। जनपद में तहसील, थानों व सरकारी दफ्तरों में लूट के अड्डे बने हुए हैं जनता शोषण का शिकार है, कानून व्यवस्था दोस्त हो गई है अधिकारियों के सामने ही मनबढ़ व सामंती लोग मारपीट रहे हैं प्रशासन व पुलिस मूक दर्शक बनी हुई है। किसानों को खाद नहीं मिल पा रही है, नहरों में पानी नहीं आ रहा है, विद्युत कटौती चरम सीमा पर है। समाजवादी पार्टी अन्याय, अत्याचार व शोषण को बर्दाश्त नहीं करेगी यदि अश्वनी कुमार गुप्ता प्रधान की गिरफ्तारी नहीं हुई तो समाजवादी पार्टी आंदोलन व धरना के लिए बाध्य होगी। प्रेस वार्ता के दौरान पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव विधायक-नफीस अहमद, डॉ एच. एन.सिंह पटेल, प्रसिद्ध उद्यमी समाज सेवी इं. सुनील यादव, पूर्व प्रमुख-इसरार अहमद, अजीत कुमार राव, विवेक सिंह, कमल पासवान, बबीता चौहान, सिंगारी गौतम, राजेश यादव,मीनू भारती, तालिब आरिफ खान, अनवर अहमद, वसीर, रोहित यादव, डॉ.अनीता, आनंद यादव, प्रदीप यादव, हरिश्चंद्र यादव आदि उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


