संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। विश्वकर्मा समाज समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिये आगे आये तभी सभी पिछड़े वर्गों को अधिकार व सम्...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। विश्वकर्मा समाज समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने के लिये आगे आये तभी सभी पिछड़े वर्गों को अधिकार व सम्मान मिलेगा। उक्त बातें आज पूर्व शिक्षामंत्री रामआसरे विश्वकर्मा ने आजमगढ़ के महराजगंज में स्थित भैरों बाबा मन्दिर प्रांगण में अखिल विश्वकर्मा शिल्पकार महासभा आजमगढ़ द्वारा आयोजित विश्वकर्मा अधिकार सम्मेलन में कही। सम्मेलन की अध्यक्षता महासभा के जिलाध्यक्ष पूर्व चेयरमैन बीरेंद्र विश्वकर्मा तथा संचालन महासभा आजमगढ़ के नगर अध्यक्ष पूर्व सभासद दिनेश विश्वकर्मा ने किया।श्री विश्वकर्मा ने कहा विश्वकर्मा समाज की बड़ी आबादी होने के बावजूद भी आज विधानसभा लोकसभा में विश्वकर्मा समाज का कोई एमएलए एमपी नहीं है। विश्वकर्मा समाज का सरकार में कोई मंत्री नहीं है। विश्वकर्मा समाज की आवाज सदन और सरकार में न उठने के कारण कोई कार्यवाही नहीं हो पा रही है। पूर्वमन्त्री ने कहा कि जब समाजवादी पार्टी की सरकार बनती है तब विश्वकर्मा समाज का मन्त्री बनाया जाता है। विश्वकर्मा समाज के विकास का काम नौकरी और रोजगार की ब्यवस्था होती है। भाजपा सरकार आते ही विश्वकर्मा समाज की उपेक्षा होने लगती है। राष्ट्रीय सचिव ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने विश्वकर्मा समाज की पहचान बनायी। मानननीय अखिलेश यादव जी ने विश्वकर्मा पूजा का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जिससे पूरे देश में विश्वकर्मा समाज का सम्मान बढा। विश्वकर्मा समाज को वर्कशाप खोलने के लिये ग्राम सभा की जमीनों का पट्टा का शासनादेश जारी किया। इण्टर पास विश्वकर्मा समाज के नौजवानों को आइटीआइ का प्रमाण पत्र प्रदान करने का शासनादेश जारी किया। लेकिन केन्द्र की भाजपा सरकार ने शासनादेश को कैंसिल करके विश्वकर्मा समाज का भारी नुकसान किया। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि विश्वकर्मा समाज निर्माण के काम के माध्यम से देश और समाज बनाता है लेकिन इनके बच्चों को उच्च शिक्षा के लिये सरकार ने कोई प्रबंध नहीं किया बल्कि शिक्षा को और महंगा कर दिया। सरकार के द्वारा शिक्षा को निजी हाथों में देने व मंहगा करने के कारण आज पीडीए परिवार के बच्चे शिक्षा से बंचित हो रहे हैं।जब शिक्षा नहीं होगी समाज के बच्चे पढ लिखकर अधिकारी कैसे बनेंगे। पूर्वमन्त्री ने कहा कि प्रधानमंत्री की विश्वकर्मा कौशल योजना मात्र एक छलावा है। सरकार ने 18 कामगार जातियों लोहार बढ़ई सोनार शिल्पकार नाई कुम्हार दर्जी मोची आदि को केवल ट्रेनिंग और टूल्स किट्स देकर मजदूरी कराने की योजना बनायी है।इनकी उन्नति नौकरी रोजगार का कोई योजना नहीं बनायी। इसलिए विश्वकर्मा समाज पिछड़ा समाज अब जागे और अपने अधिकार के लिये आगे आये। समाज के बच्चो को अब डाक्टर इंजीनियर आईएएस जज प्रोफेसर बनाना होगा तब समाज उन्नति करेगा।भाजपा सरकार ने इन पीडीए समाज के युवकों के लिये शिक्षा रोजगार और नौकरियों का रास्ता बन्द कर दिया है।भाजपा सरकार केवल इन पीडीए समाज को मजदूर बनाना चाहती है। पूर्वमन्त्री श्री विश्वकर्मा ने कहा भाजपा सरकार में पीडीए समाज सबसे ज्यादा गरीबी मंहगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार उत्पीड़न अत्याचार का शिकार हुआ है। भाजपा केवल झूठ बोलकर जनता को गुमराह कर रही है।हमें इनके झूठ से सावधान रहना होगा। सम्पूर्ण पीडीए एकजुट होकर सन 2027 में भाजपा सरकार को हटाये और श्री अखिलेश यादव जी के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायें। श्री अखिलेश यादव जी ही संविधान और आरक्षण बचाने और पीडीए को सामाजिक न्याय दे सकते हैं। श्री विश्वकर्मा ने कहा कि श्री अखिलेश यादव जी केमुख्यमंत्रित्व काल में मुफ्त शिक्षा मुफ्त इलाज मुफ्त दवा मुफ्त सिंचाई मुफ्त लैपटॉप मुफ्त एम्बुलेंस सेवाएं दी गयी थी। कन्या विद्याधन योजना बेरोजगारी भत्ता के माध्यम से गरीबों पिछड़ों दलितों की मदद हुई थी। पूरे प्रदेश का विकास के साथ साथ सभी को सम्मान से जीने का मौका मिला था।आज भाजपा सरकार में अपमान उत्पीड़न उपेक्षा और जलालत के सिवा कुछ नही मिल रहा है। इसलिए विश्वकर्मा समाज से हमारी अपील है कि आप सभी एकजुट हो संघर्ष करें और पीडीए विचार धारा को जन जन ले पहुंचाये तथा समाजवादी पार्टी को मजबूत करें। सन् 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनायें और श्री अखिलेश यादव जी को प्रदेश का मुख्य मन्त्री बनायें। सम्मेलन को हरिकेश विश्वकर्मा अमरनाथ विश्वकर्मा संदीप विश्वकर्मा संजय विश्वकर्मा मनीष विश्वकर्मा गुलाब विश्वकर्मा सुनील दत्त विश्वकर्मा मुसाफिर विश्वकर्मा बजरंगी विश्वकर्मा राम समुझ विश्वकर्मा ने भी सम्मेलन को सम्बोधित किया।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


