आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक सम्पन्न संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l जिलाधिकारी रवि...
आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत शांति समिति की बैठक सम्पन्न
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 अनिल कुमार की अध्यक्षता में हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में आगामी त्यौहारों-दशहरा, धनतेरस, दीपावली पर्व, छठ पूजा आदि त्यौहारों को सकुशल एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग सम्पन्न कराने के दृष्टिगत समस्त एसडीएम, क्षेत्राधिकारी पुलिस सहित संबंधित अधिकारियों एवं दुर्गा पूजा समिति के आयोजकों के साथ शांति समिति की बैठक की गयी। जिलाधिकारी ने आगामी त्यौहारों की शुभकामनायें देते हुए कहा कि समस्त त्यौहारों को परम्परागत तरीके से हर्षाेल्लास एवं शांतिपूर्ण ढ़ंग से मनाया जाय। उन्होने समस्त आयोजकों से कहा कि शासन द्वारा निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार मूर्ति की हाईट अधिकतम 12 से 15 फीट से अधिक नही होनी चाहिए, जिससे कि वाहन पर रखने के बाद उसकी हाईट 20 फीट से ज्यादा न हो। उन्होने समस्त सीओ/एसडीएम को निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन स्थल एवं अन्य आवश्यक स्थलों का भ्रमण कर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विसर्जन स्थल पर प्रकाश एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि विद्युत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। उन्होने कहा कि डीजे की आवाज निर्धारित डेसीबल से ज्यादा नही होना चाहिए। उन्होने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि मेले में झूलों का परमिशन देने से पहले विद्युत सुरक्षा को अवश्य चेक किया जाए। उन्होने कहा कि मेले में खाद्य पदार्थों को बनाने वाले लाइव किचन को दुकान से दूरी पर साइड में स्थापित किया जाए, जिससे कि किसी भी प्रकार की आग से संबंधित कोई घटना न हो। उन्होने रामलीला आयोजकों से कहा कि रामलीला के दौरान महिलाओं को बैठने के लिए सीटिंग प्लान अवश्य करायें, जिससे कि उनको कोई असुविधा न हो। उन्होने समस्त आयोजकों से कहा कि आयोजन में विभिन्न व्यवस्थाओं के दृष्टिगत वालेन्टियर की तैनाती भी करें। जिलाधिकारी ने कहा कि रावण दहन में पटाखों की संख्या बहुत की कम रखें, जिससे कि पटाखा फटने पर चिंगारी दूर तक न जाए एवं कोई दुर्घटना न हो। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया कि यदि रावण दहन आबादी से दूर किया जाता है, तभी पटाखों का परमिशन दिया जाए। उन्होने निर्देश दिया कि बिना परमिशन के काई भी पटाखों की दुकान नही खोलेगा। जो भी पटाखों की दुकानों की परमिशन दी जायेंगी, वो आबादी से दूर होनी चाहिए। उन्होने कहा कि त्यौहारों के दौरान आयोजकों की लापरवाही के कारण यदि पाण्डाल में कोई दुर्घटना होती है तो उनके ऊपर आवश्यक कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि सुरक्षा के मानकों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें, सोशल मीडिया पर चल रही हर चीज सही नही होती है, खबरों की सत्यता की जांच अवश्य करें। उन्होने कहा कि ऐसा कोई भी कृत्य न करें, जिससे कि दूसरे समुदायों की भावनाओं को आहत करे। जिलाधिकारी ने कहा कि शोभा यात्रा के दौरान मीट/मुर्गा की दुकानों को बन्द करवा दें अथवा उसको प्रापर तरीके से ढ़क दें। उन्होने निर्देश दिया कि सभी प्रशासनिक तैयारियों को पूरी गम्भीरता से सुनिश्चित करें। कहीं भी विभागीय लापरवाही की गयी तो संबंधित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। उन्होने समस्त सीओ/एसडीएम/एसएचओ को निर्देश दिया कि मूर्ति विसर्जन रूटों का भ्रमण करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जहां भी पेड़ों की डालियां लटकी हैं, उनकी छटाई करा दें, नालियों को कवर करा दें। उन्होने कहा कि जहां-जहां पूर्व मंे घटनायें हुई हैं, उन जगहों पर विशेष ध्यान दें। उन्होने आयोजकों से कहा कि यदि कोई दिक्कत या विवाद उत्पन्न करता है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें, कानून अपने हाथों में न लें। उन्होने अधिकारियों से कहा कि यदि कोई फोन कॉल आता है तो तत्काल रिस्पॉन्श करें, त्यौहारों पर सभी अधिकारी सजग रहें। जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देश दिये कि छठ पूजा के लिए शहरी क्षेत्र में निर्धारित घाट/स्थानों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पेयजल आदि की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत से पहले से ही करा लिया जाए तथा जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि ग्रामीण क्षेत्रों में छठ पूजा के लिए निर्धारित घाट/स्थानों की साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पब्लिक एड्रेस सिस्टम, पेयजल आदि की व्यवस्था से पहले से ही कराना सुनिश्चित करें। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि छठ पूजा वाले घाटों पर नाव व गोताखोरों की व्यवस्था पहले से ही करा लें एवं गोताखोरों के द्वारा घाटों के किनारों की गहराई का पता लगाकर बैरीकेटिंग करायें। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि जुलूस मार्गों एवं मूर्ति विसर्जन के रास्तों पर लटक रहे विद्युत तारों एवं खम्भों को ठीक किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे आशा ही नहीं, पूर्ण विश्वास है कि सभी अधिकारियों एवं आम जनमानस के सहयोग से आगामी त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त एसडीएम/सीओ/थाना प्रभारियों को निर्देश दिये कि पाण्डाल समिति एवं डीजे संचालकों के साथ बैठक कर उन्हें बतायें कि त्यौहार के दौरान डीजे को निर्धारित डेसीबल से ज्यादा न बजायें और न ही अश्लील गानों को बजायें। उन्होने कहा कि आम जनमानस के सहयोग से पुलिस तथा प्रशासन यह सुनिश्चित करायेगी कि त्यौहारों को सुरक्षात्मक एवं सकुशल सम्पन्न कराया जाए। उन्होने समस्त एसडीएम/सीओ को निर्देश दिया कि आयोजकों के साथ बैठक करें तथा आयोजन स्थलों का निरीक्षण करते हुए त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न करायें। उन्होने समस्त सीओ/एसएचओ को निर्देश दिया कि आगामी त्यौहारों के दृष्टिगत सुरक्षा का विशेष ध्यान रखें। उन्होने आयोजकों से कहा कि पाण्डाल में सुरक्षा का ध्यान रखें। उन्होने कहा कि पाण्डाल हाईटेंशन तार के नीचे नही होना चाहिए तथा ट्रांसफार्मर के बगल मंे भी न हो। उन्होने कहा कि कोई भी व्यक्ति पुरानी गलती को न दोहराये, जिससे कि घटना हो। पाण्डाल मे ज्वलनशील पदार्थों का उपयोग न करें। पाण्डाल कम से कम दो साइड से खुला हो, तथा अन्दर जाने एवं आने के कई मार्ग बनाये जायें। उन्होने कहा कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी पाण्डाल मंे इलेक्ट्रिक एवं फायर सुरक्षा का सर्टिफिकेट देंगे। उन्होने कहा कि सुरक्षा के दुष्टिगत पाण्डाल के अन्दर बाल्टी मे पानी एवं बालू की व्यवस्था सुनिश्चित रखें। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सभी थानाध्यक्ष यह सुनिश्चित करंेगे कि विसर्जन स्थलों पर डीजे नही बजना चाहिए। उन्होने कहा कि सभी एसडीएम/सीओ आयोजकों के साथ बैठक कर सुरक्षा समिति का गठन किया जाए। किसी शरारती तत्वा द्वारा कोई घटना को अंजाम दिया जाता है तो उसके विरूद्ध सुसंगत धाराओं में कार्यवाही की जाए। उन्होने कहा कि डीजे पर कोई भी अश्लील या भड़काऊ गाने तथा दूसरों की भावनाओं को आहत करने वाले गाने नही बजने चाहिए। उन्होने थानाध्यक्ष को निर्देश दिया कि जो भी परम्परागत आयोजन हैं, उनकी शर्तों के अनुसार ही आयोजकों को अनुमति दी जाए। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार अपवाद होने पर 112 पर कॉल करें। सभी के सहयोग से त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। आयोजक मण्डलों द्वारा विद्युत, रास्ता, विसर्जन स्थल, साफ-सफाई आदि से संबंधित की गयी शिकायतों के निस्तारण हेतु जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री परीक्षित खटाना, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री गम्भीर सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री राहुल विश्वकर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री चिराग जैन, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री मधुवन कुमार सिंह, समस्त उप जिलाधिकारी/सीओ, संबंधित जिला स्तरीय अधिकारी तथा अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










