ईद मिलादुन्नबी पर अंजुमनों को दिया गया इनाम संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। मरकजी़ सीरत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद ख...
ईद मिलादुन्नबी पर अंजुमनों को दिया गया इनाम
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। मरकजी़ सीरत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद शाहिद खान के नेतृत्व में नगर के निस्वा इंटर कॉलेज से जश्ने ईद मिलादुन्नबी बारह रबीउल अव्वल का जुलूस हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु ताला अलैहि वसल्लम की शान में नातिया कलाम पढ़ते हुए अंजुमनो द्वारा निकाला गया। इस दौरान नारे तकबीर अल्लाह हू अकबर नारे रिसालत या रसूल अल्लाह की सदाओं से फिजा गूंज उठी। ईद मिलाद ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निस्वां इंटर कॉलेज से अंजुमनो द्वारा नातिया कलाम पढ़ते हुए शिब्ली कालेज होते हुए पहाड़पुर पहुंचा। अंजुमनों का जुलूस तकिया होता हुआ कोट पहुंचा जहां पर लगाए गए स्टालों द्वारा अंजुमनों को इनाम दिया गया, जुलूस कोट से टेढ़िया मस्जिद बाज बहादुर होते हुए राजा का किला होते हुए पुनः कोट होते हुए दलाल घाट होते हुए पुरानी कोतवाली चौक से सब्जी मंडी होते कटरा और कर्बला से बदरका होते पांडेय बाजार से जामा मस्जिद पर आकर समाप्त हुआ।
जब जुलूस मोहल्ला गुरुटोला कटरा त्रिमुहानी पहुंचा तो सभासद मोहम्मद अफजल के द्वारा अंजुमनों को इनाम देकर स्वागत किया गया। जुलूस में कुल 40 से 50 अंजुमने शामिल रही। इस दौरान जुलूस की सुरक्षा के लिए पुलिस की कड़ी व्यवस्था की गई थी इस मौके पर मरकज़ सीरत कमेटी के समस्त पदाधिकारी और कार्यकर्ता इस्तियाक अहमद इसरार अहमद मिट्ठू शाहनवाज मोहम्मद साबिर इदरीसी खुर्शीद अहमद डब्बू हाजी अबरार अहमद पप्पू इदरीसी सलीम इदरीसी डॉक्टर तारिक शाहिद शादाब अहमद इदरीसी अंसारी भोलू पसमांदा रफत कमल मनीष कृष्णा साहिल परवेज अहमद मौजूद रहे।"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


