संवाददाता - बागी न्यूज 24 खराब निर्माण कार्यों की फोटोग्राफी करायें और रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करें : डीएम स्थानीय निकायों की समीक्षा...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
- खराब निर्माण कार्यों की फोटोग्राफी करायें और रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करें : डीएम
- स्थानीय निकायों की समीक्षा में अनुपस्थित दो अधिकारियों का वेतन रोकते हुए तलब किया स्पष्टीकरण
- मण्डलायुक्त ने की निर्माण कार्यों, राजस्व वसूली एवं अन्य राजस्व कार्यों तथा स्थानीय निकायों की प्रगति समीक्षा
आजमगढ़। मण्डलायुक्त विवेक ने वृहस्पतिवार को देर सायं अपने कार्यालय सभागार में मण्डल के जनपदों में 1 करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं, जनपदों में राजस्व वसूली, राजस्व वादों के निस्तारण तथा स्थानीय निकायों द्वारा कराये जा रहे कार्यों की प्रगति की समीक्षा किया। समीक्षा के दौरान बिना अवगत कराये दो अधिकारियों के अनुपस्थित रहने पर उनका वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। तीनों जनपद के सीडीओ प्रतिमाह अपने अपने जनपद में 5-5 परियोजनाओं को देखें और रिपोर्ट दें ! मण्डलायुक्त विवेक ने सीएमआईएस पर प्रदर्शित विवरण के आधार पर मण्डल के तीनों जनपद में एक करोड़ से अधिक लागत की निर्माणाधीन परियोजनाओं की प्रगति की सामीक्षा करते हुए आजमगढ़, बलिया एवं मऊ के मुख्य विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रत्येक माह अपने अपने जनपद की 5-5 परियोजनाओं का निरीक्षण मौके पर जाकर करें तथा माह की 20 तारीख तक अनिवार्य रूप से रिपोर्ट उपलब्ध करायें। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि स्थलीय निरीक्षण में एक्सपर्ट को अवश्यक साथ में लेकर जायें। उन्होंने कार्यदायी संस्थावार परियोजनाओं की समीक्षा में पाया कि कतिपय कार्यदायी संस्था द्वारा पोर्टल को अपडेट नहीं कराया गया है। उन्होंने इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त किया तथा सभी कार्यदायी संस्थाओं के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों निर्देशित किया कि पोर्टल को नियमित रूप से चेक करते रहें तथा जो भी विसंगति पाई जाती है तो उसे समय से अपडेट कराना सुनिश्चित करें। मण्डलायुक्त ने यह भी निर्देश दिया कि कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी अपनी अपनी परियोजनाओं को नियमिति रूप से मौके पर जाकर देखें तथा गुणवत्ता और मानक के अनुरूप कार्यों को समयान्तर्गत पूर्ण करायें। समीक्षा में विदित हुआ कि तीनों जनपदों में कई परियोजनायें पूर्ण होने के बावजूद उर्जीकरण के अभाव में हैण्डओवर नहीं हो पा रही हैं। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देश दिया कि विद्युत विभाग के सम्बन्धित अधिकारी से तत्काल सम्पर्क कर उर्जीकरण की कार्यवाही पूर्ण कराकर हैण्डओवर की कार्यवाही कराई जाय, ताकि मण्डल एवं जनपद की रैंकिंग में अपेक्षित सुधार हो सके। बैठक में जिलाधिकारी, आजमगढ़ रविन्द्र कुमार ने कार्यदायी संस्थाओं के मण्डलीय एवं जनपदीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि परियोजनाओं के स्थलीय निरीक्षण में यदि निर्माण कार्य खराब पाया जाता है तो उसकी फोटोग्राफी करायें तथा रिपोर्ट साथ प्रस्तुत करें। उन्होंने आगाह किया कि निर्माण कार्यों की क्वालिटी खराब मिलने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। राजस्व वादों के निस्तारण में तेजी लायें: मण्डलायुक्त विवेक ने राजस्व वसूली, राजस्व वादों के निस्तारण एवं अन्य राजस्व कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि धारा 38 (2) के अन्तर्गत अभिलेख त्रुटि सुधार हेतु पुराने लम्बित वादों को प्राथमिकता देते हुए लम्बित वादों को तेजी से निस्तारित कराया जाय। उन्होंने कहा कि जनपदों के राजस्व न्यायालयों में धारा-116 कूर्रा बंटवारा, धारा-24 पैमाइश, धारा-34 नामान्तरण के पर्याप्त संख्या वाद लम्बित हैं, जिससे जनपदों के साथ साथ मण्डल की रैंकिंग पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि राजस्व वादों के निस्तारण की साप्ताहिक समीक्षा करते हुए अपेक्षित प्रगति लाना सुनिश्चित किया जाय। मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी आरसी ऑनलाइन हैं, आरसी का नियमित रूप से मिलान करते आरसी वसूली में तेजी लाई जाय। मानक के विपरीत कार्य होने के बावजूद भुगतान करने पर सम्बन्धित ईओ के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ विधिक कार्यवाही भी की जाएगी, एडीएम मऊ एवं ईओ बिलरियागंज की अनुपस्थिति पर वेतन रोकने के साथ ही स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश, मण्डल के तीनों जनपदों में नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों के कार्यों की समीक्षा के दौरान अपर जिलाधिकारी मऊ एवं अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद बिलरियागंज बिना अवगत कराये बैठक से अनुपस्थित थे। इस स्थिति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मण्डलायुक्त विवेक ने अनुपस्थित दोनों अधिकारियों का वेतन रोकते हुए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। मण्डलायुक्त ने कहा कि त्योहारों के दृष्टिगत सभी निकायों में साफ सफाई, प्रकाश व्यवस्था, जलापूर्ति आदि को तत्काल सभी ईओ सुदृढ़ करायें। उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को निर्देशित किया नगरीय क्षेत्रों में कराई जाने वाली फागिंग की गुणवत्ता अच्छी होनी चाहिए, फागिंग का प्रभाव दिखाई देना चाहिए, कहीं भी औपचारिकतावश फागिंग का होना नहीं मिलना चाहिए। बैठक में जनपद मऊ की नगर पचंायत कुर्थी जाफरपुर में निर्माण कार्य मानक और गुणवत्ता के विपरीत कराये जाने की प्राप्त शिकायत की चर्चा के दौरान उन्होंने सभी अधिशासी अधिकारियों को आगाह किया कि यदि मानक के विपरीत कार्य होने के बावजूद उसका भुगतान किया जाता है तो सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ विधिक कार्यवाही भी कराई जायेगी। मण्डलायुक्त ने कहा कि बरसात का मौसम लगभग बीत चुका है, इसलिए गलियों, सड़कों आदि की तत्काल मरम्मत कराना सुनिश्चित किया जाय। इन बैठकों में जिलाधिकारी आजमगढ़ रविन्द्र कुमार, जिलाधिकारी बलिया मंगला प्रसाद सिंह, जिलाधिकारी मऊ प्रवीण मिश्र, सीडीओ आजमगढ़ परीक्षित खटाना, सीडीओ बलिया ओजस्वी राज, अपर आयुक्त-प्रशासन शमशाद हुसैन, संयुक्त विकास आयुक्त रविशंकर राय, डीडीओ मऊ उमेश चन्द्र तिवारी, अपर जिलाधिकारी-वित्त एवं राजस्व आजमगढ़ गंभीर सिंह, उप निदेशक, अर्थ एवं संख्या हेमन्त कुमार, मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी डा. नीरज श्रीवास्तव, स्थानीय निकायों के अधिशासी अधिकारी, समस्त कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी सहित अन्य विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


