वरिष्ठ कवि, साहित्यकार दिनेश श्रीवास्तव दानिश की पुस्तक हद ए अमल से आगे लिखूंगा का हुआ विमोचन संपन्न संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ l ...
वरिष्ठ कवि, साहित्यकार दिनेश श्रीवास्तव दानिश की पुस्तक हद ए अमल से आगे लिखूंगा का हुआ विमोचन संपन्न
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ l उत्तर प्रदेश साहित्य सभा आजमगढ़ के तत्वावधान में जनपद के वरिष्ठ कवि, साहित्यकार दिनेश श्रीवास्तव दानिश की पुस्तक हद ए अमल से आगे लिखूंगा का विमोचन नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय प्रतिभा निकेतन के सभागार में संपन्न हुआ ।सर्वप्रथम सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के पश्चात कौशल राय जी के द्वारा वाणी वंदना की गई ।वाणी वंदना के पश्चात आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण व अंग वस्त्रम के साथ सम्मान किया गया । उसके बाद संस्था के संगठन मंत्री राकेश पांडे सागर द्वारा आए हुए अतिथियों का स्वागत किया गया ।तत्पश्चात पुस्तक के लेखक दिनेश श्रीवास्तव का सारस्वत सम्मान आइडियल जर्नलिज्म संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारी संजय पांडे सरस द्वारा किया गया । तत्पश्चात दिनेश श्रीवास्तव के पुस्तक में कहीं गई गजलों को सुप्रसिद्ध स्वर साधिका श्रीमती सपना बनर्जी ने स्वर देकर माहौल को अत्यंत रसमय बना दिया उनके साथ तबले पर संगत रवि श्रीवास्तव ने किया। पुस्तक की समीक्षा के क्रम में वरिष्ठ साहित्यकार डॉ शशि भूषण प्रशांत ने अपने विचार व्यक्त किये। तत्पश्चात वसीउद्दीन अहमद,पंडित हरिहर पाठक ने अपने विचार व्यक्त किये उसके पश्चात इस कार्यक्रम के मुख्य वक्ता शिबली अकादमी के संयोजक जनाब उमैरुस सिद्दीकी नदवी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए पुस्तक की भूरि भूरि प्रशंसा की और इस पुस्तक को गंगा जमुना तहजीब का एक उदाहरण बताया। अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिब्ली नेशनल कॉलेज में इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर अलाउद्दीन ने इस पुस्तक को आजमगढ़ के साहित्यिक परंपरा से जोड़ते हुए एक बेहतरीन संग्रह बताया तथा कहा कि यह पुस्तक अदब की दुनिया में एक मिसाल के तौर पर पेश की जाएगी। अंत में संस्था के संरक्षक जन्मेजय पाठक ने आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस कार्यक्रम का सफल संचालन संस्था के संयोजक विजयेंद्र श्रीवास्तव करुण द्वारा किया गया। उक्त अवसर पर रुद्रनाथ चौबे रुद्र, मयकश आज़मी, ताज आजमी, रत्नेश राय ,संतोष कुमार पांडे ,आदित्य आजमी, संदीप राय ,अंकुर श्रीवास्तव, अश्क चिरैयाकोटी डॉ मोनिका शर्मा, श्रीमती सरोज यादव, श्रीमती बृजबाला, श्रीमती शालिनी राय ,श्रीमती संध्या निगम, लाल बहादुर चौरसिया ,संजय श्रीवास्तव, राजेश अनंत ,अजय अज्जू, अंबरीष श्रीवास्तव, संदीप गांधी नेहाल ,सुभाष श्रीवास्तव आदर्श श्रीवास्तव ,मोनू श्रीवास्तव, रितेश पांडे के साथ-साथ जनपद के अनेक गणमान्य जनों की उपस्थिति सराहनीय रही।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


