एमएलसी शाह आलम ( गुड्डू जमाली) द्वारा लाखों रुपए में विकास कार्य का किया लोकार्पण संवाददाता - बागी न्यूज 24 मुबारकपुर। आज़मगढ़। रेशमी नगर...
एमएलसी शाह आलम ( गुड्डू जमाली) द्वारा लाखों रुपए में विकास कार्य का किया लोकार्पण
संवाददाता - बागी न्यूज 24
मुबारकपुर। आज़मगढ़। रेशमी नगरी मुबारकपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न चार गांव में कुल 60 लाख की लागत से निर्मित इंटरलॉकिंग व नाला निर्माण विकास कार्यों का फीता काटकर पूर्व विधायक व विधान परिषद सदस्य शाह आलम उर्फ गुड्डु जमाली ने लोकार्पण किया। जनहित में विकास कार्य कराना ही मेरा जीवन का उद्देश्य है। विकास पुरुष कहे जाने वाले एमएलसी शाह आलम गुड्डु जमाली सर्वप्रथम आदमपुर गाँव में लगभग 10 लाख रु की लागत से निर्मित इंटरलॉकिंग कार्य का लोकार्पण किया ततपश्चात अमूड़ी गाँव में लगभग 13लाख 80 हज़ार की लागत से इंटरलॉकिंग का लोकार्पण किया। यह इंटरलॉकिंग मार्ग कुकूरसण्डा पीच मार्ग से विजय बहादुर के खेत तक मार्ग की लंबाई 230 मीटर बनने से क्षेत्र के ग्रामीणों को आवागमन सरल होगा। इसी क्रम में आसाऊर गाँव में 152 मीटर लम्बा इंटरलॉकिंग मार्ग मुस्लिम कब्रिस्तान से लेकर सरफ़राज़ के ट्यूबेल तक निर्माण कार्य कराया गया। इसी प्रकार सठियांव ब्लॉक की सबसे बड़ी दूसरी ग्रामपंचायत इब्राहीमपुर में 24 लाख रु की लागत से नाला का निर्माण कराया गया है जिसका लोकार्पण विधानपरिषद सदस्य शाह आलम ने फीता काटकर किया। शाह आलम ने कहा की विधानमंडल क्षेत्र के लिए 6.5 करोड़ रु की धनराशि मिली है पहले मैं जब विधायक था तो मुबारकपुर विधानसभा के लिए विकास कार्य की रूप रेखा के आधार पर कार्य कराया जाता था लेकिन अब क्षेत्र मेरा बड़ा हो गया है इसी में विकास कार्य कराना होता है। इस अवसर पर, अब्दुल्लाह ,पूर्व प्रधान असाऊर नोमान अहमद, शाह आलम पूर्व प्रधान देवंली आईमा , सलाहुद्दीन अंसारी, एखलाक अहमद, मु0 अबुसाद ,अब्दुल्लाह, अलाउद्दीन सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










