संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्र की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र अखिलेश मिश्रा गुड्डू भाजपा ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद मिश्र की 21वीं पुण्यतिथि के अवसर पर उनके पुत्र अखिलेश मिश्रा गुड्डू भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य के द्वारा विभिन्न सेवार्थ कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके क्रम में सर्वप्रथम अखिलेश गुड्डू के नेतृत्व में जिला अस्पताल और उनकी धर्मपत्नी कंचन मिश्रा के नेतृत्व में महिला अस्पताल के भर्ती मरीजों में फल वितरित किया गया। जिसके बाद जाफरपुर मुंडा स्थित निज आवास पर सुंदरकांड पाठ के साथ श्रद्धांजलि सभा और रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। जहां बतौर अतिथि पहुंचे विधान परिषद सदस्य डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह व पार्टी के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं व वरिष्ठजनों ने स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। एमएलसी डॉक्टर धर्मेंद्र ने कहा कि एक व्यक्ति की पुण्यतिथि में सेवार्थ कार्यों में योगदान देने के लिए जनता की भारी भीड़ का उमड़ना यह जाहिर करता है कि एक पिता के सेवा संकल्पों को आगे बढ़ाने में अखिलेश मिश्रा गुड्डू ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है। वही भाजपा सदर विधानसभा पूर्व प्रत्याशी अखिलेश गुड्डू ने बताया कि भाजपा में तत्कालीन जिला मंत्री रहे उनके पिता का जीवन गरीबों, मजलूमों और आशक्तजनों के लिए समर्पित रहा। उन्हीं के प्रेरणा से उनके पदचिन्हों पर चलकर पुण्यतिथि पर गरीबों की मदद कर उन्हें याद करने का अवसर मिलता है। जब भी जरूरत पड़ेगी में जरूरतमंदो को रक्त भी देने के लिए तत्पर रहूंगा चुकी रक्तदान से बड़ा कोई महादान नहीं होता। कहा कि हर बार की तरह इस बार 251 का लक्ष्य रखकर स्वतः लोगों ने रक्तदान में बढ़चढकर हिस्सा लिया जिसमें कुल 150 यूनिट ही रक्तदान हुआ। इस दौरान नीलम सोनकर, जिलाध्यक्ष ध्रुव सिंह, जयनाथ सिंह, श्री कृष्ण पाल, मंजू सरोज, सत्येंद्र राय, राकेश सिंह, विनोद उपाध्याय, शौरभ सिंह बीनू, शैलेंद्र अग्रवाल, रामदर्शन यादव, विवेक निषाद, अवनीश चतुर्वेदी, शैलेंद्र अग्रवाल, राजेश सिंह, उपेंद्र दत्त शुक्ल सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


