Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

हर घर नल जल योजना की पाइप खुली, सड़क पर भरा पानी

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़ l अजमतगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम अठनारू में हर घर नल जल योजना का पाइप जगह-जगह निकाल दिया गया है और उसे खुल...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़ l अजमतगढ़ ब्लाक अंतर्गत ग्राम अठनारू में हर घर नल जल योजना का पाइप जगह-जगह निकाल दिया गया है और उसे खुला छोड़ दिया गया है जिस रास्ते में जल भराव होकर सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है   l  जिसमें पानी भरा होने के नाते अक्सर दुर्घटना की संभावना बनी हुई है  l आने जाने में लोगों को पानी व फिसलन होने के कारण भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है कभी-कभी लोग फिसल कर गिर भी जाते हैं l   टोटी  ना लगने की वजह से पानी हमेशा गिरता रहता है l  ठेकेदार से बार-बार कहने के बाद टोटी नहीं लगाया गया जिससे तंग आकर गांव वालों की शिकायत पर विश्व प्रकाश सिंह उर्फ मुन्नू पूर्व पी आर ओ ने जिलाधिकारी मुख्य विकास अधिकारी उप जिलाधिकारी और मीडिया को शिकायत पत्र दिया है l  हर घर जल योजना में अधिकारियों का ध्यान अपेक्षित है की गिर रहा है पाइप से पानी को बंद कराया जाए अथवा टोटी लगाए जाए l जिससे पानी का दुरुपयोग रोका भी जा सके l

"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police StationCivil Line, Azamgarh, Uttar PradeshIndiaPin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695











close