परीक्षा को सुचिता एवं गुणधर्मिता के साथ संपन्न कराने में सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण- जिलाधिकारी संवा...
परीक्षा को सुचिता एवं गुणधर्मिता के साथ संपन्न कराने में सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण- जिलाधिकारी
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ 06 अक्टूबर-- जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज हरिऔध कला केन्द्र आजमगढ़ में दिनांक 12 अक्टूबर 2025 को आयोजित होने वाली सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (प्रारंभिक) तथा सहायक वन संरक्षक/क्षेत्रीय वन अधिकारी सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा-2025 को नकलविहीन, निर्विघ्न/शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराये जाने हेतु स्टैटिक मजिस्ट्रेट/सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं केंद्र व्यवस्थापकों की कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने बताया कि यह परीक्षा दिनांक 12 अक्टूबर को 27 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में प्रथम पाली 9ः30 बजे से 11ः30 बजे एवं द्वितीय पाली 2ः30 बजे से 4ः30 बजे तक आयोजित की जायेगी, जिसमें कुल 12000 अभ्यर्थी शामिल होंगे। उक्त परीक्षा को निर्विघ्न एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए 27 सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है। जिलाधिकारी ने समस्त केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा की तिथि के दिन परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 3 घंटे पूर्व केंद्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से डेढ़ घंटा पूर्व प्रवेश दिया जाएगा तथा परीक्षा प्रारंभ होने के नियत समय से 45 मिनट पूर्व केंद्र में प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। प्रवेश बंद होने के बाद किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रश्न पुस्तिका एवं उत्तर पत्रकों का ट्रंक सही होने की जिम्मेदारी पूरी तरह से सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट, केंद्र व्यवस्थापक एवं सह केंद्र व्यवस्थापक की होगी। उन्होंने कहा की परीक्षा दिवस को अभ्यर्थियों की तलाशी एवं बायोमेट्रिक का कार्य नियत एजेंसी/कार्यदायी संस्था द्वारा किया जाएगा, जिससे अभ्यर्थी अवांछित/निषिद्ध सामग्री परीक्षा कक्ष में न ले जा सकें। उन्होने समस्त केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगा हो। जिलाधिकारी ने कहा कि परीक्षा को सुचिता एवं गुणधर्मिता के साथ संपन्न कराने में सेक्टर मजिस्ट्रेट/स्टेटिक मजिस्ट्रेट की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। उन्होंने कहा कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के एक दिन पूर्व आवंटित परीक्षा केंद्र की तैयारी का भौतिक सत्यापन कर यह सुनिश्चित करेंगे कि केंद्र द्वारा आयोग के मानक के अनुरूप परीक्षा संबंधित समस्त तैयारी पूर्ण कर ली गई है। उन्होंने निर्देश दिया कि स्टेटिक मजिस्ट्रेट परीक्षा के दिन परीक्षा प्रारंभ होने से परीक्षा समाप्ति तक केंद्र पर भ्रमणशील रहेंगे तथा केंद्र पर शांति व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे। परीक्षा के दौरान केंद्र पर सुचितापूर्ण, नकल विहीन व निर्विघ्न परीक्षा संपन्न कराने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे। जिलाधिकारी ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को निर्देश दिया कि आवंटित परीक्षा केंद्र का परीक्षा तिथि से एक दिन पूर्व भ्रमण कर आवागमन के मार्गों तथा विशेष परिस्थितियों हेतु वैकल्पिक मार्गों की जानकारी अवश्य प्राप्त कर लें, जिससे परीक्षा की तिथि को गोपनीय सामग्री केंद्र तक समयांतर्गत पहुंचाने में कोई असुविधा न हो। उन्होने कहा कि बाह्य एवं आन्तरिक कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लिखित में लगायें। इसके लिए कर्मचारियों को अलग से भी रीजर्व में रखा जाए। उन्होने कहा कि ड्यूटी में लगाये जाने वाले समस्त बाह्य एवं आन्तरिक कक्ष निरीक्षकों को पहले से ही सूचित कर दें। उन्होने कहा कि प्रश्न पत्र खोलने, बांटने, एकत्र करने एवं सील करने आदि के सम्बन्ध में शासन द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुसार ही करें। जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि सभी लोग परीक्षा के दिन समय से ड्यूटी पर आयें। उन्होने कहा कि समस्त परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती की गयी है। परीक्षा केन्द्रों पर महिला/पुरूष परीक्षार्थियों की चेकिंग के लिए अलग-अलग महिला/पुरूष कांस्टेबल की तैनाती की गयी है। उन्होने विद्युत विभाग को निर्देश दिया कि परीक्षा के दिन परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिया कि परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की नकारात्मक सूचना मीडिया/सोशल मीडिया में न फैलायें। उन्होने कहा कि मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप सभी के सहयोग से परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराया जायेगा। इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक श्री उपेन्द्र कुमार सहित संबंधित अधिकारी एवं समस्त सेक्टर/स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं केन्द्र व्यवस्थापक उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


