संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l आगरा में 3 से 5 अक्टूबर 2025 तक आयोजित योनेक्स सनराइज पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी मेमोरियल यू पी स...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l आगरा में 3 से 5 अक्टूबर 2025 तक आयोजित योनेक्स सनराइज पुरुषोत्तम दास सावित्री देवी मेमोरियल यू पी स्टेट् सब जूनियर बैडमिंटन चैंपियनशिप आगरा मे जनपद की उदीयमान खिलाड़ी सौम्या सिंह ने सब जूनियर वर्ग के 15 वर्षीय बालिका युगल मे मेरठ की साथी खिलाड़ी भूमि राणा के साथ मिलकर उपविजेता होने का गौरव प्राप्त किया l इसी वर्ग के फाइनल मे नोएडा की अग्रिमा सिंह एवं आगरा की संघमित्रा गौतम की जोड़ी ने आजमगढ़ की सौम्या सिंह एवं मेरठ की भूमि राणा को संघर्ष पूर्ण मुकाबला में 21-10,21-19 से पराजित कर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया इसके पूर्व सेमीफाइनल में सौम्या एवं भूमि राणा की जोड़ी ने अनुष्का सिंह एवं सान्विका गुप्ता कानपुर की जोड़ी को 21-19,21-11 से पराजित कर फाइनल खेलने का अधिकार प्राप्त किया था l यहां यह भी उल्लेखनीय है कि इस प्रतियोगिता के अपने से ऊपर की आयु वर्ग 17 वर्षीय प्रतियोगिता में भी सौम्या ने बालिका युगल एवं मिश्रित युगल के सेमीफाइनल तक में सौम्या सिंह ने अपने खेल कौशल से मजबूत उपस्थिति दर्ज की l सौम्या उदयभान सिंह इंटर कॉलेज अनंतपुर निजामाबाद मे कक्षा 10 की छात्रा है एवं वर्तमान में अपने ट्रेनिंग के लिए बाबू बनारसी दास यूपी बैडमिंटन अकैडमी लखनऊ में अभ्यास करती हैं lसौम्या की सफलता पर मार्गदर्शक अजेंद्र राय ने कहा कि वर्तमान में बालिका खिलाड़ियों में सौम्या सिंह जनपद की एकमात्र उम्मीद है , जिनसे भविष्य में भी अच्छे प्रदर्शन की काफी उम्मीदें हैं l गत दिनों गोरखपुर में 27 से 29 सितंबर तक आयोजित मारकंडे चंद मेमोरियल यूपी स्टेट 19 वर्षीय बैडमिंटन चैंपियनशिप के बालक युगल वर्ग में उदय प्रताप पांडे एवं प्रशांक पाठक की जोड़ी ने सेमीफाइनल तक का सफर तय किया था l जिला बैडमिंटन संघ आजमगढ़ के अध्यक्ष डॉक्टर डीपी राय सचिव डॉक्टर पीयूष कुमार सिंह कोषाध्यक्ष रमाकांत वर्मा पुनीत राय मनीष रतन अग्रवाल विजय कुमार सिंह राजेंद्र प्रसाद यादव डॉ अमित सिंह दिनेश सिंह प्रवीण सिंह सत्येंद्र उपाध्याय पवन कुमार पांडे राकेश कुमार सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी है l
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695


