Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" भव्यतापूर्ण ढंग से समारोह मनाये जाने के दिए गए निर्देश

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आज़मगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि मुख्य सचिव उ०प्र० शासन द्वारा हमारे राष्ट्रीय गीत "वंदे मा...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आज़मगढ़। जिलाधिकारी रविंद्र कुमार ने बताया है कि मुख्य सचिव उ०प्र० शासन द्वारा हमारे राष्ट्रीय गीत "वंदे मातरम्" के 150 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 07 नवम्बर, 2025 से 07 नवम्बर, 2026 तक भव्यतापूर्ण ढंग से समारोह मनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया है कि शासन द्वारा उक्त समारोह पूरे प्रदेश में चार चरणों यथा- प्रथम चरण-दिनांक 07 से 14 नवम्बर, 2025 तक, द्वितीय चरण (गणतंत्र दिवस के कार्यक्रमों के साथ) दिनांक 19 से 26 जनवरी 2026 तक, तृतीय चरण (हर घर तिरंगा-2026 के साथ) दिनांक 07 से 15 अगस्त, 2026 तक और चौथा चरण (समापन समारोह) - दिनांक 01 से 07 नवम्बर, 2026 तक भव्य ढंग से मनाये जाने के निर्देश दिए गए हैं। जिलाधिकारी ने बेसिक/माध्यमिक/उच्च शिक्षा विभाग को निर्देश दिए है कि 'वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष के अवसर पर दिनांक 07 नवम्बर, 2025 को समस्त स्कूलों/विद्यालयों में सामूहिक रूप से प्रातः 10:00 बजे 'वंदे मातरम्' का गायन किया जाए तथा उसके ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व से विद्यार्थियों को अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमो का लाइव प्रसारण कराया जाए। साथ ही जनपद में भी भव्य आयोजन सुनिश्चित किए जाए एवं इस अवसर पर मा० मंत्रिगण, मा० सांसदगण, मा० विधायकगण तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को 'मुख्य अतिथि' के रूप में आमन्त्रित किया जाए। जिलाधिकारी ने उच्च शिक्षा विभाग को निर्देशित किया है कि उच्च शिक्षा संस्थानों में वंदे मातरम् के राष्ट्रीय एकता एवं स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को लेकर विशेष रूप से सेमिनार, संगोष्ठी, परिचर्चा एवं लैक्चर आदि का आयोजन किया जाए, जिसमें युवाओं की सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि गृह विभाग द्वारा विभिन्न स्वतंत्रता संग्राम शहीद स्थलों/स्मारकों एवं अन्य युद्धों में शहीद हुए शहीदों के नाम से बनाए गए 'स्मारकों' पर जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा 'वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष के अवसर पर वंदे मातरम् ध्वनि का वादन पी०ए०सी०, पुलिस, स्काउट गाइड आदि के बैण्ड द्वारा किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बेसिक शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा विभागों द्वारा सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में इस अवसर पर प्रार्थना सभा के दौरान वंदे मातरम् का सामूहिक गायन कराया जाए। इस हेतु अधिसूचना जारी करते हुए विद्यार्थियों को 'वंदे मातरम्' गीत का इतिहास, अर्थ एवं इसके संदेश की विस्तृत व्याख्या की जाए। उन्होंने कहा कि बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में वंदे मातरम् थीम पर आधारित 'देश-भक्ति' की फिल्मों का प्रदर्शन किया जाए। स्कूलों में रैली/प्रभात फेरी/मार्च पास्ट के आयोजन सुनिश्चित किए जाएं एवं इन आयोजनों में 'वंदे मातरम्' के गान की धुन बजाई जाए तथा इसका संदेश जन-जन तक पहुँचाया जाए। इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों में देशभक्ति पर आधारित रंगोली, प्रतियोगिताएं, निबन्ध लेखन प्रतियोगिताएं, काव्य पाठ प्रतियोगिताएं, वाद-विवाद प्रतियोगिताएं एवं भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि उपरोक्तानुसार व्यापक जनसहभागिता से जनपद में 'वंदे मातरम् गीत के 150 वर्ष' के सभी कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक क्रियान्वित कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।



  

close