Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

हुनर रंग महोत्सव का आयोजन 26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित

  पंडित बजरंग त्रिपाठी स्मृति समारोह के रूप में मनाया जाएगा : सुनील दत्त संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़ l रंगमंच एवं ललित कलाओं  के लिए ...

 

पंडित बजरंग त्रिपाठी स्मृति समारोह के रूप में मनाया जाएगा : सुनील दत्त

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़ l रंगमंच एवं ललित कलाओं  के लिए समर्पित हुनर सामाजिक साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्थान आजमगढ़ की वार्षिक बैठक व कलाकार सम्मान कार्यक्रम प्रतिभा निकेतन स्कूल में कल शाम को हुई। जिसमें वर्ष भर सक्रिय रहने और लगातार रंगमंचके  संवर्धन के लिए कार्य करने के लिए कलाकारों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान अध्यक्ष मनोज यादव ने किया। इस अवसर पर बच्चों को संबोधित करते हुए संस्थान सचिव सुनील दत्त विश्वकर्मा ने कहा कि संस्थान के बच्चे वर्ष भर हर सामाजिक, साहित्यिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के साथ-साथ सरकार के कार्यक्रमों मेबढ़ चढ़ के  हिस्सा लेते रहे है। इसी का परिणाम रहा है कि संस्थान के कलाकार वर्ष पर देश के बड़े-बड़े मंचों पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किए है और संस्थान के बच्चों द्वारा तैयार की गई नृत्य नाटिका मेरे राम जी आए बहुत ही पसंद की गई और संस्थान के कलाकारों ने जनपद का मान बढ़ाया।  कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ उपाध्यक्ष हेमंत श्रीवास्तव ने देश  मे रंगमंच के उत्थान के लिए पिछले 24 वर्षों से लगातार आयोजित होने वाले हुनर रंग महोत्सव को इस वर्ष भी आयोजित करने का प्रस्ताव रखा। सर्वसम्मति से देश भर के कलाकारों के भरोसे का प्रतीक अखिल भारतीय नाटक एवं लोक नृत्य समारोह हुनर रंग महोत्सव को इस वर्ष भी  26 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष यह आयोजन पूर्वांचल के मालवीय शिक्षाविद पंडित बजरंग त्रिपाठी स्मृति समारोह के रूप में श्री अग्रसेन महिला महाविद्यालय आजमगढ़ के प्रांगण में आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश भर से कुल प्रमुख 15 नाटकों का मंचन और लोक नृत्य का प्रदर्शन  होगा। इस अवसर पर गौरव मौर्य, डॉक्टर शशी भूषण शर्मा,अमरजीत विश्वकर्मा, राकेश कुमार, कमलेश सोनकर, राज पासवान, विवेक कुमार, रिमझिम प्रजापति, आस्था दुबे, वर्तिका, रितिका, आयुषी,तारा, रवि गोंड, उत्कर्ष तिवारी, सहित सभी बच्चे उपस्थित थे l



  

close