Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

गुणवत्ता, मानक शुद्धता के साथ ही ग्राहको से मधुर व्यवहार प्रतिष्ठान की उन्नति के लिए जरुरी

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   लखनऊ /1 नवम्बर : किसी भी प्रतिष्ठान की प्रगति में ग्राहकों, उपभोक्ता का विशेष योगदान रहता है, यदि यूँ कहा जाय ...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

लखनऊ /1 नवम्बर : किसी भी प्रतिष्ठान की प्रगति में ग्राहकों, उपभोक्ता का विशेष योगदान रहता है, यदि यूँ कहा जाय कि ग्राहक ही भगवान का एक रूप प्रतिष्ठान के लिये होता. अतः ग्राहको से सुखद व्यवहार, साथ ही प्रतिष्ठान में गुणवत्ता,मानक, शुद्धता व ईमानदारी का भी ध्यान रखा जाये। होटल रेस्टोरेन्ट उचित प्रबन्ध के साथ ही मुख्य रसाईया शेफ का प्रशिक्षित भी होना जरूरी है।  
ये विचार तेली बाग वृन्दावन सेक्टर 5-ई स्थित हमारे रेस्टोरेन्ट के शुभारंभ के अवसर पर मुख्य अतिथि व अतिथियों द्वारा व्यक्त किये गये। भाजपा अनुसूचित जाति ईकाई उ0प्र0 अध्यक्ष रामचन्द्र कनौजिया ने दीप प्रज्जवलित कर व दुबई से आये युवा समाजसेवी उत्कर्ष दत्त ने सेफ मुख्य रसाईया का, प्रबन्धक शुभम चौधरी व उप प्रबन्धक अंजलि चौधरी का उत्साहवर्धन किया तथा उम्मीद की रेस्टोरन्ट की गुणवत्ता, मधुरता, शुद्धता को बनाये रखने के समुचित प्रयास निरन्तर जारी रहे। कानपुर देहात के कृष्णा मुरारी दोहरे, डॉ0 भानु प्रताप सिंह, सत्य प्रकाश, विश्वकर्मा, फूलचंद आर्य आदि सहित सेवा निवृत्त उपनिदेशक सूचना प्रमोद कुमार व चंदन लाल चौधरी आदि उपस्थित थे। 
कार्यक्रम का संचालन उप मैनेजर अंजलि चौधरी ने किया तथा अतिथियों का स्वागत और रेस्टोरेंट की विशेषताओं के बारे में रेस्टोरेंट मैनेजर शुभम चौधरी ने विस्तार से जानकारी दी।



  

close