Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

विश्व एड्स दिवस पर छात्र एवं छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़।    World Aid’s Day पर क्रिश्चियन हॉस्पिटल आज़मगढ़   निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह जी , अध्यक्षा डॉ बीना स...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़।  World Aid’s Day पर क्रिश्चियन हॉस्पिटल आज़मगढ़   निदेशक डॉ अशोक कुमार सिंह जी , अध्यक्षा डॉ बीना सिंह जी तथा डॉ शौर्य विक्रम जी के नेतृत्व में आज उनके संस्था के 300 छात्र एवं छात्राओं के द्वारा के द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई यह रैली महिला अस्पताल से मुख्य चिकित्साधिकारी के द्वारा हरी झंडी दिखा कर शुरू किया गया जो की महिला अस्पताल से चलकर यह रैली जिला अस्पताल तक पहुंची ।
इस रैली के दौरान छात्र छात्राओं में काफ़ी उत्साह के साथ भाग लिया और अपने नारे से आम जनता को एड्स के बारे जानकारियां दी और उससे बचने के उपाय भी बताए ।इस रैली और जानता में जागरूकता फैलाने के लिए किए गए इस कार्य को मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा काफ़ी सराहना मिली और बच्चों को शाबाशी भी दी गई ।
इस भव्य रैली में मिसेज़ अवनी एन आर (प्रधानाचार्या), संदीप मौर्य (उप प्रधानाचार्य), डॉ आमिर मुमताज़ ,श्रीराम, सौरभ, अरविंद, सर्वेश,भूपेन्द्र, प्रीति, सोनिया, साधना , जूली, ज्योति , अंकिता  आदि समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे ।



close