Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

ग्राम पंचायत सचिवों ने आनलाइन हाजिरी के खिलाफ किया विरोध प्रदर्शन

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   मुबारकपुर / आजमगढ़। सठियांवखण्ड विकास कार्यालय सठियांव के सामने गुरुवार को ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत सचिवों ...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

मुबारकपुर / आजमगढ़। सठियांवखण्ड विकास कार्यालय सठियांव के सामने गुरुवार को ग्राम विकास एवं ग्राम पंचायत सचिवों की ऑनलाइन उपस्थित के विरोध में हाथ मे काली पट्टी  बांध कर विरोध प्रदर्शन किया।
ग्राम पंचायत अधिकारी/ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के तत्वाधान में गुरुवार को विकास खंड कार्यालय सठियांव पर शांतिपूर्ण सत्याग्रह आंदोलन का चौथा दिन बृहस्पतिवार को ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह व ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अंगद चौहान मंत्री के नेतृत्व में सचिवों ने काली पट्टी बांध कर मुख्यालय पर दस बजे आनलाइन उपस्थित का फरमान का विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान ग्राम विकास अधिकारी संघ ब्लॉक अध्यक्ष राम सिंह ने कहा कि हम सभी कर्मचारियों के पास चार से पांच गांव की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है हम लोगो को कही न कही बाध्य किया जा रहा जब चाहते है किसी न किसी दूसरे कार्य करने के लिए लगा दिया जाता है। साइकल से चलने के लिए दो सौ रूपये का भत्ता दिया जा रहा है जबके ग्रामीणों के कार्य से लेकर तहसील तक के कार्य किये जा रहे है ऐसे में सही समय पर उपस्थित होकर आनलाइन उपस्थित नही हो पाएंगे। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ अंगद चौहान मंत्री ने कहा कि इस मांगपत्र के माध्यम से अपील करते है कि इस आदेश को वापस लिए जाए नही तो पांच दिसंबर को मुख्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा और सांकेतिक सत्याग्रह एवं पंचायत सचिवों पर थोपे गए अन्य विभागों के कार्यो का विरोध किया । विरोध प्रदर्शन करने वालो में मुख्य रूप से हरिकेश राय, संतोष सिंह, प्रभाकर पाण्डेय, उमाशंकर गौतम, विनोद यादव, अनुराग श्रीवास्तव, धनंजय राय, ज्ञानदीप, कीर्तिका यादव सहित सभी लोग मौजूद थे। 



close