Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

बहुजन समाज के लोगों को संविधान में प्रदत्त अधिकार दिलाना ही हम सबका लक्ष्य होना चाहिए : कुंवर फतेह बहादुर

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   लालगंज / आजमगढ़। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महानिर्वाण के मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सामाजिक संस...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

लालगंज / आजमगढ़। बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के महानिर्वाण के मौके पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सामाजिक संस्था बहुजन भारत के केंद्रीय कार्यालय पर मनाया गया। बहुजन भारत के सामाजिक संस्था  के अध्यक्ष एवं पूर्व वरिष्ठ आईएएस कुंवर फतेह बहादुर ने कहा कि बहुजन समाज के लोगों को संविधान में प्रदत्त अधिकार दिलाना ही हम सबका लक्ष्य होना चाहिए। शोषितों, दलितों और पिछड़ों के साथ ही महिलाओं को भी संविधान में दिये गये अधिकार उन्हें मिलते रहें, इसके लिए सभी सामाजिक संगठनों की जिम्मेदारी बनती है कि वे एकजुट होकर अधिकारों की प्राप्ति के लिए लोगों को जनजागरण अभियान चलाकर जागरूक करें। उन्होंने कहा कि मौजूदा हालात में संविधान विरोधी ताकतें संविधान में प्रदत्त अधिकार वंचितों को नहीं देना चाह रहीं हैं। यही ताकतें एक-एक करके दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को मिल रहे संविधान प्रदत्त अधिकार खत्म कर रहीं हैं। पहला प्रहार आरक्षण पर चल रहा है। जिसका नतीजा यह है कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण न देना पड़े, सरकार ने सरकारी विभागों में नियुक्तियां ही आउटसोसिंंग पर शुरू कर दी है। जिससे नौकरियों में आरक्षण लगभग समाप्त हो गया है। यही स्थिति लगभग सभी क्षेत्रों की है। उन्होंने कहा कि जब संविधान रहेगा तभी संविधान में प्रदत्त अधिकार भी हमें मिल पाएंगे, लिहाजा मौजूदा हालात में बहुजनों को संविधान में दिये गये अधिकारों के बारे में जागरूक करने के लिए अभियान चलाना होगा। बहुजन भारत संस्था ने राज्य में इस अभियान की शुरुआत कर दी है। अब अन्य संगठनों की भी जिम्मेदारी बनती है कि वे इस दिशा में पहल करके बहुजनों को जागरूक करें। क्योंकि कोई भी सियासी दल आपकी लड़ाई लडऩे के लिए तभी आगे आएगा जब आप खुद मजबूती के साथ अपनी लड़ाई लड़ते दिखेंगे। इस मौके पर संस्था के महासचिव चिंतामणि ने कहा कि बाबा साहब डॉ. अम्बेडकर द्वारा दिये गये संविधान और उसे लागू कराने के लिए बहुजन नायक कांशीराम जी द्वारा दिये गये मार्गदर्शन पर चलकर ही हम अपने अधिकार ले सकते हैं। इसके लिए हमें एकजुट रहना होगा। तभी बाबा साहब और कांशीराम जी का सपना साकार हो सकेगा।

 इस अवसर पर कोमलराम, सत्यभान, राम सिंहासन प्रेम, नवल किशोर, कृष्ण कन्हैया पाल (एडवोकेट), राजाराम जैसवार (एडवोकेट), अनिरुद्ध सिंह सनी, सुरेन्द्र राय, पीसी चौधरी, जवाहरलाल, बसंतलाल वर्मा ने बाबा साहब को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए अपने विचार व्यक्त किये।



close