संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। यू0पी0 112 के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद आजमगढ़ में विशेष जन-जागरूकता अभियान, 06 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक क...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। यू0पी0 112 के प्रचार-प्रसार हेतु जनपद आजमगढ़ में विशेष जन-जागरूकता अभियान, 06 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया ! उत्तर प्रदेश पुलिस आपातकालीन प्रबंधन प्रणाली यू0पी0 112 के माध्यम से त्वरित एवं एकीकृत नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जनपद आजमगढ़ में कुल 57 चार पहिया एवं 16 दो पहिया पीआरवी का संचालन किया जा रहा है। पुलिस महानिदेशक यू0पी0 112, लखनऊ के निर्देशानुसार, पुलिस उप महानिरीक्षक आजमगढ़ परिक्षेत्र, आजमगढ़ के निर्देशन में तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के मार्गदर्शन में यू0पी0 112 के प्रचार-प्रसार एवं जन-जागरूकता हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अन्तर्गत यू0पी0 112 एवं उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा प्रदान की जा रही आकस्मिक सेवाएं जैसे पुलिस, फायर सर्विस, मेडिकल सर्विस, महिला पीआरवी, नाइट एस्कॉर्ट, सवेरा योजना आदि के प्रति आमजन को जागरूक करने के उद्देश्य से दिनांक 29.12.2025 से 30.12.2025 तक कुल 02 दिवस में जनपद के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अन्तर्गत कुल 06 स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उद्देश्य डायल 112 के प्रति जनविश्वास को सुदृढ़ करना तथा “जन जागरूकता की बात, जन-जन के साथ” थीम के माध्यम से वरिष्ठ नागरिकों, महिलाओं एवं दिव्यांगजनों को सुरक्षा का एहसास कराना है।
अभियान का शुभारम्भ थाना कोतवाली, चौकी सिविल लाइन्स अन्तर्गत कलेक्ट्रेट चौराहा से किया गया, जिसका उद्घाटन अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन द्वारा किया गया। नुक्कड़ नाटक एवं संवादात्मक सत्र के माध्यम से महिलाओं की सुरक्षा एवं आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को जागृत किया गया। साथ ही एलईडी वैन के माध्यम से यू0पी0 112 आपातकालीन सेवा से सम्बन्धित जागरूकता संदेश प्रदर्शित कर 112 के सही एवं समयबद्ध उपयोग की जानकारी दी गई। मुख्यालय यू0पी0 112 टीम एवं जनपदीय टीम द्वारा कलेक्ट्रेट चौराहे के अतिरिक्त थाना कोतवाली अन्तर्गत पहाड़पुर तिराहा, थाना कन्धरापुर अन्तर्गत भंवरनाथ तिराहा, थाना सिधारी अन्तर्गत हाईडिल तिराहा व नरौली तिराहा तथा थाना मुबारकपुर अन्तर्गत सठियांव चौराहा पर भी आगामी दो दिवस के भीतर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में मुख्यालय यू0पी0 112, लखनऊ से आई टीम एवं जनपदीय टीम के निम्न अधिकारियों/कर्मचारियों की महत्वपूर्ण भूमिका निरीक्षक अभय राज मिश्रा, प्रभारी, यू0पी0 112, निरीक्षक अमित कुमार शुक्ला मुख्यालय, यू0पी0 112 रही है। जनपद पुलिस द्वारा आमजन से अपील की जाती है कि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल डायल 112 का प्रयोग करें।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










