संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ l समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ l समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक पार्टी कार्यालय पर जिलाध्यक्ष हवलदार यादव की अध्यक्षता में संपन्न हुई। जिलाध्यक्ष ने नव वर्ष के शुभ अवसर पर सभी को बधाई और शुभकामनाएं दी और उन्होंने कहा कि नव वर्ष सभी साथियों व आमजन को सुख, समृद्धि लाए और यह वर्ष राजनीतिक दृष्टिकोण से बहुत महत्वपूर्ण है। इसमें पदाधिकारी, कार्यकर्ता व सभी पुराने गिले शिकवे भूलकर एकजुट होकर 2027 में अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लिए मेहनत व संघर्ष करें। इस अवसर पर शिक्षा की अलख जगाने वाली, देश की प्रथम महिला शिक्षिका सावित्रीबाई फुले की 195 वीं जयंती उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर मनाई गई। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि सावित्रीबाई फुले ने छुआ-छूत,भेद-भाव व गैर बराबरी को समाप्त करने के लिए समाज में जागृति और चेतना पैदा करने का कार्य किया उन्होंने शिक्षण संस्थान खोल कर लोगों को शिक्षित व जागरूक करने का काम किया और उन्होंने सती प्रथा, बाल विवाह जैसे कुरीतियों पर रोक लगाने का प्रयास किया। जिलाध्यक्ष हवलदार यादव ने कहा कि भाजपा सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से s.i.r. प्रक्रिया लागू कर हमारे पिछड़े वर्ग, अल्पसंख्यक व दलितों के वोट काटने का प्रयास कर रही है। लेकिन हमारे पदाधिकारी व कार्यकर्ता व समर्थक मिलकर s.i.r. प्रक्रिया में लगकर कार्य किया और अपने-अपने वोट बढ़ाने व बचाने का कार्य किया अभी बहुत काम करना है जिसमें सब लोग सतर्क होकर अपने-अपने क्षेत्र में जाकर s.i.r प्रक्रिया को सफल बनाएं। विधायक व पूर्व मंत्री दुर्गा प्रसाद यादव ने कहा कि भाजपा सरकार में पिछड़ों, दलितों व अकलियत पर दमन, अत्याचार बढ़ता जा रहा है अधिकारी भाजपा के नेताओं के हाथ की कठपुतली बनकर काम कर रहे हैं थानों,तहसीलों पर घोर भ्रष्टाचार चल रहा है। विधायक आलम बदी आजमी ने कहा कि भाजपा की मोदी योगी की सरकार समाज में नफरत पैदा कर धर्म और जाति के नाम पर बांटकर सत्ता की राजनीति कर रही है जो देश हित में नहीं है। विधायक डॉ संग्राम यादव ने पिछड़े, दलितों, अल्पसंख्यकों के आरक्षण की लूट के बारे में विस्तार से चर्चा किया। विधायक गण नफीस अहमद, अखिलेश यादव, पूजा सरोज, कमलाकांत राजभर, पूर्व सांसद नंदकिशोर यादव, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव व जिला पंचायत अध्यक्ष विजय यादव ने संगठन को मजबूत बनाने के लिए अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष हवलदार यादव व संचालन जिला महासचिव हरी प्रसाद दुबेने किया। कार्यक्रम में रामप्यारे यादव, जयराम पटेल, अजीत कुमार राव, वसीम अहमद, इसरार अहमद,डॉ हरिराम सिंह यादव,राज नारायण यादव, जगदीश यादव, अशोक यादव, राम अचल यादव, वसीमुद्दीन शेख, सोमनाथ यादव, डॉ धनराज यादव, शिव सागर यादव, बबीता चौहान,सुनीता सिंह,सिंगारी गौतम,गौरव यादव जहानागंज,विवेक सिंह,गौरव यादव रिंकू, संतोष कुमार गौतम, प्रमोद राजभर, शिवनारायण सिंह बाबा, विवेक सिंह, सुशील आनंद, शिवसागर यादव,आशुतोष चौधरी, अनुराग यादव, राधेश्याम सैनी आदि समाजवादी पार्टी के नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










