Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

फरार अभियुक्त के घर पर मुबारकपुर थाना पुलिस ने किया नोटिस चस्पा

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   मुबारकपुर/ आजमगढ़। मुबारकपुर थाना पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र ग्राम पियरोपुर में लगातार चल रहे फरार अभियुक्तों क...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

मुबारकपुर/ आजमगढ़। मुबारकपुर थाना पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र ग्राम पियरोपुर में लगातार चल रहे फरार अभियुक्तों के दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर उन्हें तत्काल हाजिर होने को कहा है। इसके बाद भी अभियुक्तों ने फरारी अख्तियार किया तो नीलामी और कुड़की की कार्रवाई की जाएगी। मुबारकपुर थाना क्षेत्र ग्राम पियरोपुर निवासी पतिराज यादव पुत्र झिन्नक यादव दूध विक्रेता को विगत माह 27अक्टूबर को ग्राम मन्झरिया में दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।उक्त पतिराज यादव हत्या काण्ड में नामजद अभियुक्त रहे दो सगे भाई अवधेश यादव और जय श्याम यादव तभी से फरार चल रहे हैं। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी निरीक्षक शशि मौली पाण्डेय ने बताया कि रेड कार्नर नोटिस जारी किए जाने के बाद भी अब तक न्यायालय ने हाजिर नहीं हुए हैं। न्यायालय के आदेश के अनुपालन में धारा 84 बी एन एस के तहत उनके घर के दरवाजे पर नोटिस चस्पा कर दिया गया है। गांव में यह मुनादी करा दी गई है कि यदि अब भी हाज़िर नहीं हुए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए नीलामी और कुड़की की कार्रवाई की जाएगी।






close