संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। शहर के तकिया स्थित चकला मे गरीबों वंचितों शोषितों की आवाज को बुलंद करने वाले बीड़ी मजदूरों के अगुवा स्व...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। शहर के तकिया स्थित चकला मे गरीबों वंचितों शोषितों की आवाज को बुलंद करने वाले बीड़ी मजदूरों के अगुवा स्वर्गीय कामरेड कतवारू राम गोड के पुण्यतिथि का कार्यक्रम पर उनके चित्र पर पुष्प एवं माल्यार्पण एवं दीपप्रज्ज्वलित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश संयोजक शिवमोहन शिल्पकार ने उनके जीवन पर प्रकाश डालते हुए संघर्षों का अगुवा बताया साथ ही साथ कहां की सामाजिक गतिविधियों को बल देने वाले जनपद के नायक के रूप में सदैव प्रचलित रहेंगे इनको बड़े नेता चंद्रजीत यादव और रामनरेश यादव जैसे नेताओं का भी आशीर्वाद प्राप्त था अपने बहुत अथक प्रयास से शहर के ऑफिसगज मोहल्ला मे इनके द्वारा संघर्ष करके तत्कालीन नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रहे स्वर्गीय गिरीशचंद्र श्रीवास्तव के नेतृत्व में सभी ठेला और गुमती वालों को पक्के दुकानों का निर्माण करवाया सदा संघर्ष गरीबों के लिए किया हम लोग उनके जीवन से सीख लेनी चाहिए और आज के दिन संघर्ष के रूप में मनाया जाना चाहिए इनका जन्म 5 सितंबर 1930 को हुआ था और हम लोगों के बीच से सदा के लिए रुखसत हो गए 12 जनवरी 2009 को अलविदा कह गए इनका जीवन सदा इतिहास के पन्नों मे जीवंत रहेगा हम लोगों को सदा इनके नीतियों की चर्चा करते रहेंगे ! इसी क्रम में कार्यक्रम के दौरान उनके पुत्र कैलाश गोड कों अंग वस्त्र एवं श्री भगवान विश्वकर्मा भारत रत्न बौद्ध सत्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के चित्रों को देखकर सम्मानित किया गया वहां पर उपस्थित गरीबों वंचितों को 101 कमल वितरण करते हुए श्री भगवान विश्वकर्मा एवं डॉ भीमराव अंबेडकर साहब के चित्रों को भी वितरण किया गया और श्री शिल्पकार में सभी से प्रेम और स्नेह के साथ 2027 सदर विधानसभा से विजय श्री हासिल करने का आशीर्वाद प्राप्त किया !
कार्यक्रम में उपस्थित सर्वश्री -संतोष ठठेरा, कन्हैया सोनकर, सुनीता विश्वकर्मा, कांति देवी समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे !
कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके पुत्र कैलाश गोड एवं संचालन कवि एवं शेयर चिरैयाकोट वाले ने किया !
कार्यक्रम की अध्यक्षता उनके पुत्र कैलाश गोड एवं संचालन कवि एवं शेयर चिरैयाकोट वाले ने किया !
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










