संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में 77वॉ गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) समारोह...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभागार में 77वॉ गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) समारोह को गरिमापूर्ण ढ़ंग से मनाये जाने की तैयारी के सम्बन्ध में बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि जिलाधिकारी ने कहा कि प्रातः 7ः00 बजे से परिषदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी। उन्होने कहा कि सभी सरकारी भवनों/कार्यालयों पर शासनादेश के अनुसार परंपरागत तरीके से 8.30 बजे झण्डारोहण एवं सामूहिक राष्ट्रगान किया जाए। इसके साथ ही संविधान की शपथ भी दिलायी जाए। उन्होने कहा कि 9ः30 बजे पुलिस लाईन आजमगढ़ में झण्डारोहण/सामूहिक राष्ट्रगान किया जायेगा। उसके तुरन्त बाद पुलिस विभाग द्वारा परेड करायी जायेगी। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा सेना अथवा पुलिस बल के शहीदों के परिजनों को सम्मानित कराया जाए। प्रातः 10ः00 बजे जनपद के समस्त शिक्षण संस्थाओं में राष्ट्रध्वज फहाराया जायेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के आयोजन के लिए कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों की सफाई कराने के साथ ही उत्तम प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करायें। जिलाधिकारी ने समस्त अधिशासी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर प्रमुख चौराहों, महापुरुषों एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से जुड़े स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की मूर्तियों/स्थलों की सफाई सुनिश्चित कराते हुए फूल-माला से सजाया जाए। उन्होंने कहा कि नगर पालिका/नगर पंचायतों की मलिन बस्तियों की विशेष सफाई एवं चूने का छिड़काव किया जाए। उन्होंने कहा कि मण्डलीय चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, महिला चिकित्सालय सहित समस्त चिकित्सालयों, थाना एवं तहसीलों में प्रॉपर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए सजाना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि डीपीआरओ ग्रामीण क्षेत्रों में, ईओ नगर पालिका/नगर पंचायतों में, बीएसए एवं डीआईओएस प्राथमिक तथा माध्यमिक शिक्षा के विद्यालयों में सफाई एवं सजाने की व्यवस्था सुनिश्चित कराएं। जिलाधिकारी ने कहा कि स्कूलों/विद्यालयों में बच्चों को गणतंत्र की मूल भावना की जानकारी दी जाए। उन्होंने कहा कि आजादी से जुड़े महान विभूतियों के संस्मरण से अवगत कराया जाए। उन्होंने कहा कि स्कूलों में नाटक, विचार गोष्ठी, निबंध लेखन एवं विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने कहा कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर कुष्ठ रोगियों में फल एवं दवाओं आदि का वितरण किया जाए। इसके साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन कराया जाए। उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न विभागों द्वारा विकास कार्यों से संबंधित झांकियां निकाली जाए। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार से संबंधित झांकियां निकालें। उन्होने कहा कि कारागार अधीक्षक द्वारा कारागार में निरूद्ध बंदियों में फल आदि का वितरण किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि झण्डारोहण से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि झंडा को सीधा बांधे। उन्होंने कहा कि तिरंगा झंडा के ऊपर कोई भी अन्य झंडा नहीं होना चाहिए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि शिक्षण संस्थानों में निर्धारित समय से झंडारोहण कराया जाए। जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया की शासन द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुरूप गणतंत्र दिवस को परंपरागत तरीके से मनाया जाए। मुख्य राजस्व अधिकारी श्री संजीव ओझा ने बताया कि सभी विभाग की झांकी एवं परेड कार्यक्रम पुलिस लाइन में संपन्न कराया जाएगा। इसके साथ ही उन्होने झंडारोहण के संबंध में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एनआर वर्मा, उप जिलाधिकारी सदर, डीसी मनरेगा श्री राम उदरेज यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, डीपीआरओ सहित सभी जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695










