उत्तर प्रदेश ! 11 अप्रैल 2024 को पूरे भारत में ईद मनाई जाएगी. आइये आपको बताते हैं की ईद क्यों मनाई जाती है. ईद का त्यौहार साल में एक बार ...
उत्तर प्रदेश !
11 अप्रैल 2024 को पूरे भारत में ईद मनाई जाएगी. आइये आपको बताते हैं की ईद क्यों मनाई जाती है. ईद का त्यौहार साल में एक बार आने वाला त्यैहार है. इस त्योहार की अहमयित रमजान से है. क्योंकि सभी मुसलमान एक महीना रोजा पुरे शिद्दत के साथ रखते हैं और ईद उल फित्र का त्यौहार बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाते हैं. ईद से पहले शबे कद्र की 5 राते गुजरती हैं जिसमें सभी मुसलमान रात भर इबादत करते हैं.