22 उम्मीदवारों के नाम का RJD ने किया ऐलान, 2 पूर्व केंद्रीय मंत्री व लालू प्रसाद की 2 बेटियों और मिला टिकट बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sab...
22 उम्मीदवारों के नाम का RJD ने किया ऐलान, 2 पूर्व केंद्रीय मंत्री व लालू प्रसाद की 2 बेटियों और मिला टिकट
बिहार में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha elections in Bihar) को लेकर इंडिया गठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम समझौते के बाद अब राजद ने अपने कोटे के 23 में से 22 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी की तरफ से सिर्फ एक मात्र सीट सिवान पर अभी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं हुई है. राजद की तरफ से जारी लिस्ट के अनुसार लालू प्रसाद के परिवार से 2 लोगों को लोकसभा चुनाव में उतारा गया है. लालू यादव की बड़ी बेटी मीसा भारती एक बार फिर पाटलीपुत्र लोकसभा सीट से चुनाव लड़ेगी. वहीं रोहिणी आचार्य को सारण सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.