आजमगढ़। प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा मंडलीय चिकित्सालय के लावारिस वार्ड में आज पुनः उन लावारिसों की शुधि लेते हुए नाई त्रिभुवन शर्मा द्वारा उ...
आजमगढ़। प्रयास सामाजिक संगठन द्वारा मंडलीय चिकित्सालय के लावारिस वार्ड में आज पुनः उन लावारिसों की शुधि लेते हुए नाई त्रिभुवन शर्मा द्वारा उनका दाढ़ी बाल बनाकर के वस्त्र के साथ ब्रश मंजन साबुन शैंपू बिस्किट पानी आदि प्रदान किया गया। -संगठन के साथियों को आज बड़ा दुख हुआ जब लावारिस वार्ड पहुंचे तो पता चला कि 4 - 5 लावारिसों में से आज केवल एक ही बचा है, कुछ मरे कुछ भग गए क्योंकि सरकार के तरफ से केवल कोरम पूरा होता है दवा इलाज के नाम पर फॉर्मेलिटी मात्र ही है। - संगठन के साथी अपने हिस्से का कार्य जो बन पड़ता है कर देते हैं बाकी ऊपर वाला जाने। आज के इस अवसर पर हरिश्चंद्र, विजय सिंह, राजीव कुमार शर्मा,अंगद साहनी आदि लोग उपस्थित रहे
