Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

शौर्य गाथा कार्यक्रम पर शहीदों व महापुरुषों की वीरगाथा गाई गई

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में परमश्रद्धेय अनंत विभूषित शांतनु जी द्वारा शौर्य गाथा कार्यक्रम पर शहीदों एवं...

 

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। बूढ़नपुर तहसील क्षेत्र में परमश्रद्धेय अनंत विभूषित शांतनु जी द्वारा शौर्य गाथा कार्यक्रम पर शहीदों एवं महापुरुषों की वीरगाथा गाई गई। इस कार्यक्रम के माध्यम से उन्होंने शौर्य पराक्रम एवं बलिदानी आहुति न्योछावर यश कीर्ति एवं पौरुष की गाथा के माध्यम से युवा पीढ़ी को संदेश देने का काम किया। उन्होंने छत्रपति शिवाजी महाराज एवं महाराणा प्रताप भगत सिंह गुरु सुखदेव चंद्रशेखर आजाद सुभाष चंद्र बोस जैसे अनेक क्रांतिकारी एवं महान विभूतियों का चरित्र चित्रण किया। पहले के समय में माताएं अपने पुत्रों को वीरगति की कहानी सुनाया करती थी जिससे उनके पुत्र बड़े ही शशि पराक्रमी एवं बलिदानी पैदा होते थे लेकिन आज के समय में सोशल मीडिया ने युवाओं को पथ भटकाने का काम किया है।उन्होंने युवाओं को उत्प्रेरित करते हुए कहा आज के समय में युवा रिल से जुड़ा हुआ है उसे रिल से नहीं रियल से जोड़ने की जरूरत है ।हमारा युवा समाज भटक चुका है उसे सही रास्ता दिखाने की जरूरत है । हर घर में शिवाजी और महाराणा प्रताप एवं भगत सिंह पैदा होना चाहिए तभी जाकर के हमारा संकल्प पूरा होगा। जिस तरह से मेरे द्वारा शौर्य गाथाएं गई जा रही है इसके पीछे एक ही लक्ष्य है हमें अपनी संस्कृति और सनातन को बचाने की हमारे पूर्वज बहुत ही साहसी एवं क्रांतिकारी थे भारत जगत गुरु कहा जाता था विदेशी ताकतों ने हमें कमजोर करने का काम किया हमें जातियों में बैठने की आवश्यकता नहीं है हम एक रहेंगे तभी हम नेक बनेंगे।इस तरह के अनेक उद्बोधन गीत एवं नारे का व्याख्यान किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य धर्मेंद्र सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महाराज जी द्वारा दी गई शिक्षा को हमें आत्मसार करने की जरूरत है युवा  ही राष्ट्र का निर्माता होता है । स्वयंसेवक संघ के विभागीय प्रचारक दीनानाथ जी ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ राष्ट्र के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है हमारे लिए यह गौरव की बात है की स्वयंसेवक संघ द्वारा मुझे जो भी दायित्व मिला है हम उसे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। सदस्य विधान परिषद विक्रम सिंह रिशु ने कहा कि इस तरह के आयोजन होने चाहिए इससे हमें अपने महापुरुषों की गाथाओं के बारे में जानकारी होगी । युवाओं को अपना रोल मॉडल हीरो मिलेगा जिससे युवा राष्ट्र निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।वक्त के क्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष जयनाथ सिंह एवं वर्तमान जिला अध्यक्ष विनोद एवं अखिलेश मिश्रा उर्फ गुड्डू मिश्रा सहित अनेक वक्ताओं ने अपना विचार रखा कार्यक्रम के आयोजन अभय प्रताप सिंह उर्फ रिंकू ने कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया इस मौके उपस्थित विक्रम बहादुर सिंह अरविंद सिंह अखिलेश सिंह माइकल कौशलेंद्र सिंह महेश सिंह हनुमान सिंह मनोज सिंह शेर बहादुर सिंह अमर बहादुर सिंह आलोक सिंह सोनम सिंह भोला यादव आनंद सिंह अंकित गुप्ता सहित अनेक लोग मौजूद रहे।




close