Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

220 मास्टर ट्रेनर्स को चार पालियों में ईवीएम का हैंड्स ऑन प्रशिक्षण दिया गया

  आजमगढ़ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देशन एवं मुख्य विकास अध...

 



आजमगढ़ लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी विशाल भारद्वाज के निर्देशन एवं मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन में तथा  जिला विकास अधिकारी  संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में मतदान कर्मियों को प्रशिक्षण देने हेतु 220 मास्टर ट्रेनर्स को चार पालियों में ईवीएम का हैंड्स ऑन  प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में जिला विकास अधिकारी महोदय ने सभी मास्टर ट्रेनर्स  का प्रशिक्षण गंभीरता से लें।प्रशिक्षण में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर इंजीनियर कुलभूषण सिंह ने पार्टी रवानगी स्थल पर ईवीएम की फिजिकल चेकिंग करना बताया । बताया की मतदान प्रारंभ होने से 90 मिनट पहले मॉक पोल प्रारंभ करना है मॉक पोल  के समय कम से कम दो मतदान अभिकर्ता उपस्थित होने चाहिए। मास्टर ट्रेनर्स को ईवीएम कनेक्शन करना मॉक पोल की पूरी प्रक्रिया  करना बताया गया। मॉक पोल के उपरांत कंट्रोल यूनिट का क्लियर बटन दबा के सभी मत डिलीट करना एवं vvpat  ड्रॉप बॉक्स से मॉक पोल की सभी वोटर स्लिप निकाल कर मतदान अभिकर्ताओं को खाली दिखाना अति आवश्यक है ,साथ ही मास्टर ट्रेनर्स को मॉक पोल के समय मॉक पोल सर्टिफिकेट भरना तथा मॉक पोल के समय एवं वास्तविक मतदान में ईवीएम रिप्लेसमेंट प्रोटोकॉल के बारे में एवं मतदान समाप्ति के समय क्लोज बटन दबाना एवं प्रमाण पत्र भरना और सभी प्रमाण पत्र पर मतदान अभिकर्ताओं के हस्ताक्षर लेना एवं मतपत्र लेखा 17 ग भरना बताया गया एवं यह भी बताया गया की प्रत्येक  अभिकर्ता को मत पत्रलेखा की एक कॉपी उपलब्ध कराया जाएगा । प्रशिक्षण में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रोफेसर, राजकीय पॉलिटेक्निक,  राजकीय आईटीआई एवं पीडब्ल्यूडी आदि विभागों के मास्टर ट्रेनर्स उपस्थित  रहे।

close