Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

सेवानिवृत के बाद भी शिक्षक का ज्ञान, आचरण सदैव लोगों को शिक्षित करता है: बीएसए

  लालगंज /आजमगढ़ ! पल्हना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लहुआ कला पर शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया...

 




लालगंज /आजमगढ़ ! पल्हना क्षेत्र के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय लहुआ कला पर शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया । समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  समीर यादव के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सेवानिवृत्ति शिक्षक राम सहाय,राम मूर्ति सिंह राम, राजेंद्र, संजीत,  सुख राम, सूबेदार यादव, सूबेदार सिंह, राम जन्म यादव, स्वर्गीय रामकृपाल तिवारी,  सरस्वती, ओमकार नाथ शर्मा, संत राज सिंह,  राम फिर यादव, श्रीमती फिश सीन, स्वर्गीय पंचम यादव, वासुदेव यादव, राम जन्म सिंह,  रामकरण कुशवाहा,  ललित राम,श्रीमती कालिंदी देवी,  फिरतू राम,श्रीमती शिव कुमारी सिंह, वीरेंद्र नाथ सिंह,श्रीमती नमूने निशा,  रविंद्र नाथ सिंह, श्रीमती रीता सिंह आदि को शिक्षकों को माल्यार्पण अंगवस्त्रम,स्मृति चिन्ह,उपहार एवं श्रीरामचरितमानस देकर सम्मानित किया गया। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  समीर यादव,खंड शिक्षा अधिकारी हरैया  विमल तिवारी खंड शिक्षा अधिकारी पल्हना को भी सम्मानित किया गया। प्राथमिक विद्यालय आजमगढ़ सरस्वती वंदना स्वागत गीत एवं विदाई गीत प्रस्तुत किया गया। समारोह के मौके पर मुख्य अतिथि  समीर यादव ने कार्यक्रम में मौजूद शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होता, उसके ज्ञान का प्रकाश आचरण समाज को सदैव शिक्षित करता रहता है । इस मौके पर मण्डलीक़ मंत्री अतुल कुमार सिंह ने कहा की सेवानिवृत्ति जीवन का अहम पड़ाव है,शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते साधारण व्यक्ति को समाप्ति के बाद कुछ लोग ही याद करते हैं। परन्तु शिक्षक हमेशा हजारों लोगों  और छात्र की याद में आजीवन बने रहते हैं । कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष पल्हना  मुकेश सिंह,ब्लॉक मंत्री  सभाजीत पाण्डेय जी, गोविंद सिंह गौतम ,कपिंजल पांडे,मदन मोहन सिंह,अखिलेश सिंह, चंद्रकांत सिंह ,विनोद सिंह,विपिन सिंह ,अर्जुन राम, भानु चौबे, छैलाल, अमित सिंह,आलोक सिंह, संतोष चौरसिया, प्रमोद सिंह,नवीन पांडे ,लाल बहादुर गुप्ता, पवन कुमार यादव, श्याम बचन भारती ,संतोष आदि लोग उपस्थित थे ।

close