थाना अहरौला ---आजमगढ़ l आज थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे मय हमराह व स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह द्वारा...
थाना अहरौला ---आजमगढ़ l
आज थानाध्यक्ष सुनील कुमार दूबे मय हमराह व स्वाट टीम द्वितीय के प्रभारी उ0नि0 श्रीप्रकाश शुक्ला मय हमराह द्वारा मुखबीर की सूचना के आधार पर ग्राम अहरौला बाइपास तमसा नदी पुलिया से गिएक अभियुक्त दिनेश चन्द्र पुत्र मनीराम सिंह उम्र करीब 32 वर्ष निवासी शाहआलमपुर थाना मलावन जनपद एटा को 10 गत्ते मे कुल माल 1 कुन्तल34 किलो 900 ग्राम गांजा नाजायज व एक मोबाइल व 1000 रुपया तथा एक ट्रक NL01AB8545 के साथ समय सुबह 08.40 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 146/24 धारा 8/20 NDPS एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्त का चालान न्यायालय किया गया l
गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया गया कि साहब ट्रक सं0 NL01AB8545 को वरुना कम्पनी से माल लोड करके लेकर आ रहा था कि अपने साथी उमेश के साथ रास्ते में ही गाडी के केबिन में अबैध गांजा लोड कर लिया गया जिसे बेचने के लिए जा रहा था तभी आप लोगो द्वारा पकड़ लिया गया तथा मेरा साथी उमेश मौके से भाग गया।