Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

दिल्ली की मशहूर जावेद निहारी की शाखा का फीता काट कर हुआ शुभारंभ

  दिल्ली की मशहूर जावेद निहारी की एक शाखा शहर के तकिया जामा मस्जिद गली में खुल गई है। जिसका उद्घाटन रविवार को बतौर अतिथि पहुंचे जामा मस्जिद ...

 


दिल्ली की मशहूर जावेद निहारी की एक शाखा शहर के तकिया जामा मस्जिद गली में खुल गई है। जिसका उद्घाटन रविवार को बतौर अतिथि पहुंचे जामा मस्जिद इमाम इंतेखाब आलम, विधायक नफीस अहमद, चेयरमैन सरफराज आलम, जिला योजना समिति सदस्य सभासद मोहम्मद अफजल ने फीता काटकर किया

संवाददाता - बागी न्यूज 24  

आजमगढ़। शहर में दिल्ली की मशहूर जावेद निहारी की एक शाखा शहर के तकिया जामा मस्जिद गली में खुल गई है। जिसका उद्घाटन रविवार को बतौर अतिथि पहुंचे जामा मस्जिद इमाम इंतेखाब आलम, विधायक नफीस अहमद, चेयरमैन सरफराज आलम, जिला योजना समिति सदस्य सभासद मोहम्मद अफजल ने फीता काटकर किया है। इस नई शुरुआत के लिए आए हुए अतिथियों ने सपा नेता जोरार अहमद और मोहम्मद फारुक को शुभकामनाएं दी। वही लजीज जायकेदार निहारी का स्वाद चखने के बाद विधायक नफीस ने कहा कि आज दिल्ली की याद एक बार फिर से ताज़ा हो गई। चेयरमैन सरफराज ने भी कहा कि मुगलई डिशेज हमारी पहचान है, लेकिन अब हमें इसे खाने के लिए दिल्ली लखनऊ जाने की जरूरत नहीं है। अब सर्दियां भी नजदीक आ रही है तो तमाम तारीफी जायका इस जावेद निहारी में आसानी से मिल जाएगा। इस दौरान सभासद तारिक फैसल, जियाउर्रहमान अंसारी, अजीजुर्रहमान बाबू सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।







close