Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान,

  डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा में  "मतदाता जागरूकता अभियान"  कार्यक्रम आयोजित रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।...

 डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान, दरभंगा में "मतदाता जागरूकता अभियान" कार्यक्रम आयोजित

रिपोर्ट: ए. एन. प्रसाद।


दरभंगा: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम महिला प्रौद्योगिकी संस्थान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तत्वावधान में "मतदाता जागरूकता अभियान" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बाल कल्याण विभाग, दरभंगा से श्रीमती रश्मि वर्मा, मुख्य वक्ता के रूप में सदर सीडीपीओ श्रीमती निभा कुमारी, स्वीप आईकॉन श्री मणिकान्त झा, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के समन्वयक प्रथम डा0 विनोद बैठा, एवं प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मिडिया के प्रेस रिपोटर बंधु उपस्थित रहे। 


कार्यक्रम की शुरूआत में सभी गणमान्य अतिथियों का स्वागत मिथिला परंपरा के अनुसार पाग एवं चादर पहनाकर किया गया तत्पश्चात अतिथियों के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। संस्थान के निदेशक महोदय प्रो. प्रेम मोहन मिश्रा ने सभी मंचासीन अतिथियों को अपने स्वागत भाषण में संबोधित करते हुए इस कार्यक्रम में सहयोग देने हेतु धन्यवाद दिया। उन्होनें सभी अतिथियों एवं संस्थान के छात्राओं एवं शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को मतदाता जागरूगता शपथ दिलाई साथ ही जो छात्रा पहली बार मतदान करने जा रहीं हैं उन्हें अपना मतदान अवश्य करने की सलाह दी एवं एक-एक वोट के कीमती होता है के महत्व को समझाया।   


निर्वाचन आयोग के द्वारा मनोनीत स्वीप आईकॉन, दरभंगा से श्री मणिकान्त झा ने अपने संबोधन में छात्राओं को मतदान करने हेतु प्रेरित किया साथ ही वृद्ध एवं दिव्यांग जनों को मतदान केन्द्र तक पहुँचने में सहायता प्रदान करने की सलाह दी। अपने संबोधन में श्री झा ने मतदान से संबंधित अपनी स्वरचित कविता का गायन कर सभी श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया एवं मतदान के प्रति सजग रहने की सलाह भी दिया। 

 

संस्थान की छात्राओं ने रंगोली बनाकर , अपना सेल्फ़ी लेकर , डमी इ वी एम   बनाकर मतदान का अभ्यास  के साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम से भी सभी आगंतुक अतिथियों का मन मोह लिया ।


कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, बाल कल्याण विभाग, दरभंगा से श्रीमती रश्मि वर्मा ने छात्राओं एवं उपस्थित श्रोताओं को मतदान के मूल्यों के प्रति कर्त्तव्यों का बोध कराया तथा अपनी स्वरचित पंक्तियों के माध्यम से मतदान करने हेतु प्रेरित किया तथा सदर सीडीपीओ श्रीमती निभा कुमारी ने युवा मतदाताओं विशेषकर महिलाओं को इस अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। 


मंच का संचालन फाईनल ईयर की छात्रा सुश्री भाव्या कुमारी एवं स्वेता ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापण संस्थान की एनएसएस समन्यवक डॉ. रश्मि कुमारी ने किया। इस दौरान संस्थान के सभी कर्मी उपस्थित रहे।

close