संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़ 08 मई- मा0 सामान्य प्रेक्षक डॉ० पी० शंकर एवं मा0 पुलिस प्रेक्षक श्री लक्ष्मण निमबर्गी द्वारा आज लालग...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़ 08 मई- मा0 सामान्य प्रेक्षक डॉ० पी० शंकर एवं मा0 पुलिस प्रेक्षक श्री लक्ष्मण निमबर्गी द्वारा आज लालगंज लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र-351 लालगंज (अ०जा०) के असुरक्षित व कुछ गंभीर बूथों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान माननीय प्रेक्षकगण के साथ तहसील लालगंज के तहसीलदार व क्षेत्र के सम्बन्धित पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे। लालगंज के तहसीलदार द्वारा माननीय प्रेक्षकगण को अवगत कराया गया कि विधानसभा क्षेत्र लालगंज के अन्तर्गत दो असुरक्षित एवं 73 गम्भीर बूथों का चिन्हांकन किया गया है।
माननीय प्रेक्षकगण द्वारा उक्त समस्त बूथों में रैम्प, पानी, विद्युत की आपूर्ति एवं शौचालयों की समुचित व्यवस्था का जायजा लिया गया। माननीय प्रेक्षकगण द्वारा निरीक्षण किये गये समस्त बूथों पर उक्त सारी समुचित व्यवस्था उपलब्ध पायी गई। माननीय प्रेक्षकगण द्वारा बूथों के निरीक्षण के दौरान ग्राम प्रधानों से वार्ता की गई व उन्हें अपने-अपने क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा मतदान करने के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से मतदान प्रक्रिया को सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया।