संवाददाता - बागी न्यूज 24 सभी समस्याओं का जड़ भारतीय जनता पार्टी है इसको हटाने में सभी लोग सहयोग करें- धर्मेंद्र मेहनगर,आजमगढ़। समाजवादी...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
सभी समस्याओं का जड़ भारतीय जनता पार्टी है इसको हटाने में सभी लोग सहयोग करें- धर्मेंद्र
मेहनगर,आजमगढ़। समाजवादी पार्टी) अपने चुनाव प्रचार के क्रम में आज पार्टी प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने मेहनगर विधानसभा मे आयोजित कार्यक्रमो में शामिल होकर जनता से समाजवादी पार्टी के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार में लगभग 350 आई ए एस संवर्ग के अधिकारी लेटरल एंट्री के माध्यम से बनाये गये उनमे से पिछड़े दलित या अल्प संख्यक वर्ग के लोगों का आरक्षण क्यों नहीं मिला ? 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में लूटा गया पिछड़ों दलितो का आरक्षण कब वापस करेगी योगी सरकार समाज के हर वर्ग का शोषण भाजपा की सरकार में हो रहा है चाहे वो युवा हों जिनके पेपर लीक करवाया गया, उनको अग्निवीर बनाया गया।
16 लाख करोड़ का ऋण उद्योग पतियों का तो माफ हुआ लेकिन किसानों की कितना कर्ज माफी हुई। भाजपा बताये कि मीट कंपनियों से पाकिस्तान और चीन की कंपनियों से , कोरोना वैक्सीन बनाने वाली कंपनी कोविशील्ड से चंदा क्यों लिया? आज इस वैक्सीन को लगवा कर लोगों को हार्ट अटैक हो रहे हैं स कम से कम जनता की जान को तो जोखिम में नहीं डालते चंदा के नाम पर? सभी समस्याओं की जड़ भाजपा की सरकार है इसलिए इसको हटाने में आप सभी लोग सहयोग करें कार्यक्रम कमल यादव पूर्व विधायक आशुतोष चैधरी रामजग राम, कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रवीण सिंह समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता साथी तथा क्षेत्र की सम्मानित जनता उपस्थित रही !