संवाददाता - बागी न्यूज 24 बुढ़नपुर,अहरौला। आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बनहर मैं चक गजडी में बीते मंगलवार की देर शाम 7रू30 बजे प...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
बुढ़नपुर,अहरौला। आजमगढ़ अहरौला थाना क्षेत्र के ग्राम बनहर मैं चक गजडी में बीते मंगलवार की देर शाम 7रू30 बजे पाटीदारों ने पुरानी रंजीस को लेकर घर में मौजूद 50 वर्षीय विधवा सोनमती देवी पत्नी सुरेश राजभर अपने नाबालिक पुत्र शनि के साथ घर में अकेली थी उनका बड़ा पुत्र परमजीत राजभर घर से बाहर था घात लगाकर पाटीदार अरविंद राजभर के घर के लोग कई की संख्या में कुल्हाड़ी और लाठी डंडे लेकर घर के बाहर पानी बहाने को लेकर छोटे से विवाद में सोनमती के घर में घुसकर मारपीट कर कुल्हाड़ी से घायल कर दिए जिसमें सोनमती को काफी गंभीर चोटे आई हैं तो वही उनका बेटा सनी भी गंभीर रूप से घायल है आनंन फानन में दोनों घायलों को रात में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौला पहुंचाया गया जहां सोनमती की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।