संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। आगामी 16 मई को होने वाले प्रधानमंत्री के चुनावी जनसभा स्थल का जायजा भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष स...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। आगामी 16 मई को होने वाले प्रधानमंत्री के चुनावी जनसभा स्थल का जायजा भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने अधिकारियों और पार्टी के पदाधिकारियों संग लिया। बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संभावित चुनावी जनसभा लालगंज लोक सभा के विधान सभा निजामाबाद के ग्राम गंधुवई में तय हुआ है। जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव ने बताया कि देश के गरीब किसान मजदूर युवाओं के प्रिय देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आगमन 16 मई चुनावी जनसभा ग्राम गंधुवई में होना तय हुआ है।आज मैं और पार्टी पदाधिकारियों और अधिकारियों साथ कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया गया। इस चुनावी जनसभा को सफल बनाने के लिए हमारे पार्टी पदाधिकारी एक लाख से अधिक संख्या ला कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को सफल बनाने का संकल्प लिया है
इस अवसर पर लोक सभा प्रभारी घनश्याम सिंह पटेल,लोक सभा संयोजक विनोद राय,जिला मीडिया प्रभारी मयंक श्रीवास्तव,जिला मंत्री युवा मोर्चा राज सिंह,दीपक सिंह, पिंकू आदि उपस्थित रहे।