जयंती पर याद किये गए आदि गुरु शंकराचार्य संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के तत्वावधान में आदि ...
जयंती पर याद किये गए आदि गुरु शंकराचार्य
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के तत्वावधान में आदि गुरु शंकराचार्य जी की जयंती रविवार को एलवल स्थित शिविर कार्यालय पर मनाई गयी ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ आदि गुरु शंकराचार्य जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।
इस दौरान अध्यक्षता करते हुए ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय ने बताया कि आदि गुरु शंकराचार्य अद्वैत वेदांगों के प्रवर्तक एवं महान दार्शनिक थे । प्राचीन भारतीय परम्परा के विकास और हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार में आदि गुरु शंकराचार्य जी का महान योगदान है । सनातन धर्म के संरक्षण हेतु उन्होंने अखाड़ों की स्थापना किया एवं शास्त्र एवं शस्त्र के माध्यम से धर्म की रक्षा करने वालों को अखाड़ों में शामिल किया ।भारतीय परम्परा को पूरे भारत मे फैलाने के लिए उन्होंने भारत के चारों कोनों पर शृंगेरी मठ,गोवर्धन मठ,शारदा मठ,एवं जतोतिर्मठ की स्थापना किया ।भगवत गीता,उप निषदों एवं वेदांग सूत्रों पर लिखी हुई शंकराचार्य जी की टीकाएँ बहुत प्रसिद्ध है ।
इस अवसर पर महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने आदि गुरु शंकराचार्य जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म बैशाख शुक्ल पंचमी को 788 ईस्वी में केरल के कालड़ी नामक गाँव मे हुआ था ।उनके पिता का नाम शिव गुरु माता का नाम आर्यम्बा था ।उनका मानना था कि ब्रह्म सत्य है,जगत मिथ्या है ।जीव और जगत अलग अलग नहीं है ।
इस दौरान महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी, विश्वदेव उपाध्याय, सतीश कुमार मिश्र,गिरिजा सुवन पाण्डेय,सतीश कुमार पाण्डेय,दिनेश तिवारी,राहुल पाण्डेय आदि उपस्थित थे ।