संवाददाता - बागी न्यूज 24 आजमगढ़। पूर्व सांसद डा० संतोष कुमार सिंह के जनसंपर्क अभियान के क्रम में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर पूर्व स...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
आजमगढ़। पूर्व सांसद डा० संतोष कुमार सिंह के जनसंपर्क अभियान के क्रम में मंगलवार को विभिन्न स्थानों पर पूर्व सांसद का स्वागत हुआ। रानी की सराय में आयोजक श्री कृष्ण गुप्त धनंजय राय फरिहा शिव मंदिर पर आयोजक शिवकुमार राम गंधुवई में आयोजक सूर्यनारायण सिंह पूर्व प्रधान कंधरापुर में राजगुरु मिश्र अंकुर जायसवाल द्वारा आयोजित चैपालों को संवोधित किया इस दौरान तहसील बार एसोसिएशन पूर्व सांसद एव वरिष्ठ नेता हवलदार सिंह का स्वागत किया। पूर्व सांसद संतोष कुमार सिंह एवं हवलदार सिंह ने चंदेल वंश के पूर्वज बाबा चित्र शाह महाराज जी की गंधुवई स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। पूर्व सांसद ने प्रधानमंत्री की होंने वाली जनसभा स्थल पर भूमि पूजन में भाग लिया।
अपने संवोधन में पूर्व सांसद डा० संतोष कुमार सिंह ने कहा। अपना अस्तित्व बचाने के लिये अलग अलग विचारधारा के लोगो द्वारा इंडी गठबंधन बनाया गया है सबके घोषणा पत्र अलग अलग हैं। इंडी गठबंधन मे सभी महत्वाकांक्षी लोग हैं गठबंधन बहुत दिन तक चलने वाला नही हैं। इंडी गठबंधन कभी भी जनता के विश्वास पर खरा नहीं उतर सकता। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास के नारे के साथ बीजेपी सरकार लगातार बिना भेदभाव के विकास का काम कर रही है। राष्ट्रीय विचार को सिर्फ बीजेपी ही पूरा कर सकती है। राष्ट्र निर्माण के लिये हम सभी को आगे आना चाहिये। उन्होने कहा बीजेपी प्रत्याशी को जनता का भरपूर समर्थन और आशीर्वाद मिल रहा है।
चैपाल को संवोधित करते हुये हवलदार सिंह ने कहा बीजेपी सरकार में पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा 10 वर्ष के बीजेपी सरकार के कार्यकाल में प्रधानमंत्री आवास योजना प्रधानमंत्री जन धन योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना प्रधानमंत्री कन्या समृद्धि योजना आयुष्मान भारत योजना हर घर नल योजना सौभाग्य योजना प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना जैसी अनेक योजनायें चलायी गयी जिससे आम आदमी लाभान्वित हो रहा है। बीजेपी सरकार के 10 वर्षों में किये गये कामों को लेकर हम जनता के बीच में जा रहे हैं और जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। जनता के आशीर्वाद से यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा की केन्द्र में पूर्ण बहुत की सरकार बनेगी।
इस मौके पर ओंकार पाण्डेय वीरेन्द्र सिंह संजय राय ओमप्रकाश सिंह श्याम चैहान आदि लोग उपस्थित रहे।
.jpeg)

