संवाददाता - बागी न्यूज 24 बरदह,आजमगढ़। विकास खंड लालगंज के गोपालपुर ग्राम में राजबहादुर उर्फ राजा राजभर के नेतृत्व में भाजपा प्रत्य...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
बरदह,आजमगढ़। विकास खंड लालगंज के गोपालपुर ग्राम में राजबहादुर उर्फ राजा राजभर के नेतृत्व में भाजपा प्रत्याशी नीलम सोनकर पूर्व सासंद के माध्यम से चैपाल लगा कर नीलम सोनकर की लाडली लड़की मुख्य आतिथ्य के रुप में आदित्य सोनकर ने भाजपा सरकार की उपलब्धि बताने के साथ यह भी कही कि हम जैसी लड़की आज के बीस साल पहले हम लोग सड़क पर चलने की हिम्मत नहीं बना पाती थी आज मोदी सरकार में हम लोग सड़क पर अकेले चल रही है कोई गुन्डे नजर नहीं आ रहे मोदी सरकार सभी माफियाओं को खत्म करने का कर दिए है है इस अवसर पर मुख्य अतिथि आदित्य सोनकर आदित्य नरायन राय रजनीकांत तिवारी संजय राय संजय जयसवाल रजनीश जयसवाल रामचंद्रराम चंदन राय रविन्द्र यादव प्रधान राजेंद्र सिंह पिन्टू सिंह रामचंद्र राजभर शिन्कू राजभर विनोद राजभर ओमप्रकाश राम सेवक प्रवीण विकास राजभर सहित सैनिकों लोग उपस्थित रहें।