Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

बहुजन समाज पार्टी, आरएसएस व भाजपा की बी टीम है - हरीश चन्द्र

  राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (क्रांतिकारी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा खतरे में है देश और सविधान संवाददाता - बागी न्यूज 24     आजमगढ़। राष्ट्र...

 


राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (क्रांतिकारी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा खतरे में है देश और सविधान

संवाददाता - बागी न्यूज 24   

आजमगढ़। राष्ट्रीय जनवादी पार्टी (क्रांतिकारी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व आई.ए.एस. हरीश चन्द्र ने कहा है कि आजादी के बाद से अब तक देश और संविधान पर इतना बड़ा संकट कभी नहीं आया जितना कि अब है। संविधान में की गई व्यवस्थाओं से सभी को समान अधिकार व अवसर प्राप्त हुआ, जिससे देश सर्वांगीण विकास के पथ पर अग्रसर था, विगत 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने संविधान और संवैधानिक संस्थाओं को कुचलने का काम किया है। व्यवस्थाओं को छिन्न-भिन्न कर संविधान को खोखला करने का काम किया ताकि देश में पुनः मनुवादी व्यवस्था कायम हो सके। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि लोकतंत्र, बहुदलीय संसदीय प्रणाली, संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए जरूरी है कि लोकसभा चुनाव-2024 में इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों को अधिक से अधिक संख्या में जीताकर लोकसभा भेजा जाए। उन्होंने कहा कि देश में शिक्षित, अर्थ शिक्षित युवक युवतियां नौकरी की तलाश में मारे-मारे फिर रहे हैं। नौकरी के बदले उन्हें लाठी गोली खानी पड़ रही जबकि अकेले केंद्र में 30 लाख पद रिक्त हैं, यही स्थिति कामोबेश भाजपा शासित राज्यों की भी है। देश में विगत 10 वर्षों में सर्वाधिक बेरोजगारी की दर 67.7 प्रतिशत है। देश की प्रतिष्ठित सेवा आईएएस, आईपीएस आदि में अदानी, अंबानी और आरएसएस के लोंगो की चोर दरवाजे से नियुक्ति कर (लैटरल एंट्री) परिश्रमी और योग्य अभ्यर्थियों के हितों पर कुठाराघात किया जा रहा है। वहीं संविदा पर नियुक्ति में एससी एसटी और ओबीसी में आरक्षण समाप्त कर आरक्षण के प्रविधान को ही समाप्त किया जा रहा है तथा अग्नि वीर जैसी व्यवस्थाओं से सरकार ने युवाओं को मुंह चिढ़ाने जैसा कार्य किया है। मोदी जी की नीत भाजपा की सरकार द्वारा आजादी के बाद हमारे पुरखों द्वारा सृजित देश की सम्पति रेल हवाई अड्डे, बन्दरगाह, कल कारखाने कौड़ियों के भाव अपने मित्रों अदानी, अंबानी आदि को नीलाम किये जा रहे हैं। इससे हमें सावधान रहना है तथा देश में लोकतंत्र, बाबा साहेब डॉ अंबेडकर द्वारा लिखित संविधान और आरक्षण को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन को मजबूती देना है। उन्होंने कहाकि हमें दलित, आदिवासी, पिछड़े, अल्पसंख्यक और दूसरे गरीब लोगों के हितों की रक्षा के लिए सजग और सावधान रहना है। विशेषकर मुखौटा लगाए भाजपा के सहयोगी दलों यथा सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी, अपना दल सोने लाल व अपना दल कमेरावादी, निषाद पार्टी आदि दलों से सावधान रहकर अपने विवेक का प्रयोग करना है। उन्होंने कहा कि कभी दलित, पिछड़े, अल्पसंख्यक और कमजोर वर्ग के हितों की बात करने वाली बसपा आज आर एस एस व भाजपा की बी पार्टी हो गई है। बसपा ने इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को कमजोर करने के लिए भाजपा के इशारे पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं ताकि इण्डिया गठबन्धन के प्रत्याशियों को हराकर कर भाजपा और उसके सहयोगी दलों को जिताकर संविधान और आरक्षण को समाप्तकर मनुवादी व्यवस्था को स्थापित किया जा सके। हमें इनकी कुटिल चालों से सावधान रहकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशियों को जीताने के लिए अपने मतों का समुचित सदुपयोग करना है। उन्होंने मतदाताओं से अपील की है कि देश और संविधान को बचाने के लिए इंडिया गठबंधन के आजमगढ़ लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव तथा लालगंज लोकसभा क्षेत्र से प्रत्याशी दरोगा प्रसाद सरोज को भारी मतों से विजयी बना कर अपना अमूल्य योगदान दें।




"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695








close