संवाददाता - बागी न्यूज 24 लालगंज /आजमगढ़ ! मां पाल्हमेश्वरी धाम के प्रांगण में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक प...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
लालगंज /आजमगढ़ ! मां पाल्हमेश्वरी धाम के प्रांगण में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इसमें ब्लॉक पल्हना में नायब तहसीलदार लालगंज हरिशंकर दूबे,खंड शिक्षा अधिकारी पल्हना विमल कुमार तिवारी एडीओ कोऑपरेटिव ओमप्रकाश पांडेय , मंडल मंत्री अतुल कुमार सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह और राकेश कुमार सिंह संबंधित सभी विद्यालय के अध्यापक गण, सफाई कर्मी रोजगार सेवक आदि उपस्थित रहे। रैली को नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली मां पाल्हमेश्वरी धाम से होते हुए ब्लॉक पल्हना होते माँ पाल्हमेश्वरी धाम पर समाप्त हुआ। समापन समारोह में नायब तहसीलदार हरिशंकर दुबे द्वारा सभी को संबोधित करते हुए मतदाताओं को 25 मई को अनिवार्य रूप से मतदान करने और कराने के लिए जागरूक किया। सभी मतदाताओं को मतदान में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करने हेतु प्रेरित किया। खंड शिक्षा अधिकारी पल्हना द्वारा सभी शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक आदि को संबोधित करते हुए मतदान कार्य को लगन एवं ईमानदारी के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में भानु प्रताप चौबे, गोविंद सिंह गौतम, कपिलजल पांडेय,अखिलेश कुमार सिंह, सुनील कुमार, श्याम नारायण भारती, सुनील कुमार पांडेय,संतोष कुमार इत्यादि शिक्षक व कर्मचारी उपस्थित थे।