Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE
TRUE

Pages


Breaking

latest

तीन डीजे सिस्टम व चार वाहन सीज व आयोजकों पर दर्ज हुआ मुकदमा

  संवाददाता - बागी न्यूज 24   निजामाबाद (आजमगढ़)। लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान देर रात तक ऊंची आवाज में डीजे बजाने और पुलिस क...

 


संवाददाता - बागी न्यूज 24  

निजामाबाद (आजमगढ़)। लक्ष्मी-गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान देर रात तक ऊंची आवाज में डीजे बजाने और पुलिस के निर्देशों की अवहेलना करने पर निजामाबाद पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने चार वाहनों को सीज कर तीन डीजे सिस्टम जब्त किए हैं, साथ ही पूजा आयोजकों व डीजे संचालकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात कस्बा निजामाबाद में प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान जय बजरंग दल फरहाबाद, जय गोपाल दल फरहाबाद मछली मंडी, बाल क्रांति दल घूरीपुर तथा देवकी चौक मूर्ति स्थापित दल के आयोजक समूहों ने बड़े ट्रकों पर डीजे सिस्टम लगाकर ऊंची आवाज में डीजे कम्पटीशन कराया। यह कृत्य उच्चतम न्यायालय के आदेश, शासन के दिशा-निर्देशों तथा ध्वनि प्रदूषण नियंत्रण नियमों का उल्लंघन था। थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह व एसएसआई सविन्द्र राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कई बार ध्वनि कम करने का निर्देश दिया, लेकिन आयोजकों ने सड़क पर मूर्ति रखकर जुलूस रोकने की धमकी दी और डीजे की आवाज और बढ़ा दी। इससे क्षेत्र में ध्वनि प्रदूषण, आमजन में असुविधा और शांति भंग की स्थिति उत्पन्न हो गई। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर कार्यवाही की। चार डीसीएम वाहनों को धारा 207 एमवी एक्ट के तहत सीज किया गया तथा ई-चालान ऐप के माध्यम से अन्य वाहनों पर कार्रवाई की गई। कुल 11 वाहनों का ₹1,69,000 का चालान किया गया। पुलिस ने मौके से 92 एम्पलीफायर, 90 बड़े साउंड बॉक्स, 588 छोटे साउंड बॉक्स, 12 बेस बॉक्स, 05 जनरेटर, 60 सीआरपी लाइट आदि उपकरण जब्त किए। इस संबंध में थाना निजामाबाद पर मु0अ0सं0 357/2025 धारा 289/292/293 बीएनएस व 4/5/5(क)/6 ध्वनि प्रदूषण (नियमन व नियंत्रण) नियम-2000 तथा 15(1) पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1986 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देशन में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने कहा कि धार्मिक आयोजनों में कानून व्यवस्था व शांति बनाए रखना सभी की जिम्मेदारी है, और किसी भी स्थिति में कानून का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police StationCivil Line, Azamgarh, Uttar PradeshIndiaPin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695











close