संवाददाता - बागी न्यूज 24 न्यायालय आदेश के बावजूद अवैध कब्जा का प्रयास जारी निजामाबाद,आजमगढ़। थाना सरायमीर अंतर्गत ग्राम बस्ती में आ...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
न्यायालय आदेश के बावजूद अवैध कब्जा का प्रयास जारी
निजामाबाद,आजमगढ़। थाना सरायमीर अंतर्गत ग्राम बस्ती में आराजी नंबर 893,894, 895 ख, 896, 897 में अग्रिम आदेश तक अवैध निर्माण ना हो मौके पर यथा स्थिति बनी रहे। आदेश के बावजूद विपक्षीगढ़ मिट्टी गिरकर कब्जा करने का प्रयास कर रहा है। स्थानीय थाने पर सहयोग न करने का आरोप लगाया जा रहा है। पीड़ित द्वारा बताया गया कि आराजी के अंश पर कब्जा करने का प्रयास किया जा रहा है वादी के खाता बंटवारा होने पर मौके की यथा स्थिति बनाए रखना अति आवश्यक है। यदि प्रार्थी के भूमि में विपक्षी अवैध निर्माण करने में सफल हो गया तो दावे का मकसद असफल हो जाएगा विपक्षी भू माफिय एवं सरकस तथा गोलबंद है। उप जिलाधिकारी निजामाबाद के न्यायालय में खाता विभाजन का बाद प्रस्तुत किया गया है जिसमें न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित किया गया है। वादी मोहम्मद असलम पुत्र फकरुद्दीन मुख्तार आम सगा भाई वादी मोहल्ला पुराना थाना सरायमीर मुकदमा मोहम्मद आजम बनाम शकील आदि उप जिलाधिकारी न्यायालय में बीचाराधीन है।