संवाददाता - बागी न्यूज 24 मुबारकपुर /आजमगढ़ : नगरपालिका परिषद मुबारकपुर के सभागार मे शनिवार को दिन मे 2.30 मिनट पर प्रशासक अपर जिल...
संवाददाता - बागी न्यूज 24
मुबारकपुर /आजमगढ़ : नगरपालिका परिषद मुबारकपुर के सभागार मे शनिवार को दिन मे 2.30 मिनट पर प्रशासक अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व आजाद भगत सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। जिसमें सभी बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई। हंगामा विरोध और शोर सराबे के बीच लगभग 43 करोड़ का बजट पास किया गया। वहीं बागी सभासदों ने बैठक का बहिष्कार करने के साथ साथ नगरपालिका कार्यालय गेट पर धरना प्रदर्शन कर बैठक का विरोध किया।और तख्ती पर लिखकर हाथ में लेकर लिखा था नवनिर्वाचित अध्यक्ष नहीं तो मीटिंग नहीं। पालिकाध्यक्ष डाक्टर सबा शमीम की अध्यक्षता की मांग उठाई।
नगरपालिका परिषद मुबारकपुर की बैठक में पिछली कारवाई की पुष्टि की गई वहीं वित्तीय वर्ष 2024-25 की आय ब्यय पर विचार विमर्श कर 42 करोड़ 91 लाख का बजट पास किया गया। इसके सफाई,जल आपूर्ति, मार्ग प्रकाश ब्यवस्था,आउट सोर्स ठेका, नगरपालिका परिषद के विभिन्न वार्डों में विकास कार्य कराया जाना,जल मूल्य 30 रुपए प्रतिमाह से बढ़ाकर 50 रुपए प्रतिमाह करना,15 वित्त आयोग से कराय जाने वाले कार्यो का अनुमोदन एवं अन्य विषय पर प्रशासक/अध्यक्ष अनुमति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। बैठक के दौरान बागी सभासद सुलेमान अंसारी, अनवारुल हक, ओंकार अहमद, सायरा बानो,कासीफ मसूद,समसुज्जमा,सफी नवाज,जैंनब खातुन,ओजैरा खातुन एवं शाहिना ने बैठक का विरोध किया। विरोध प्रदर्शन में तख्ती पर लिखा नवनिर्वाचित अध्यक्ष नहीं तो मीटिंग नहीं स्लोगन का विशेष प्रर्दशन किया। बात यहीं नहीं खत्म मीटिंग का बहिष्कार कर कार्यालय के गेट पर बैठकर धरना प्रदर्शन भी किए।बागी सभासदों का कहना था कि यह मीटिंग का एजेंडा हमको लेट मिला। मीटिंग बवाल को देखकर पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ा। सूचना पाकर थाना प्रभारी निरीक्षक निहार नंदन कुमार अपने दलबल के साथ बैठक में पहुंचे। और मीटिंग सम्पन्न कराई। बैठक उपस्थित सभासदों मुख्य रुप से।हबिबा खातुन, मोहम्मद नाजीर,अमिरूदीन, तनवीर, अनिल सागर, धर्मेन्द्र राजभर,पूजा,सुमिन्त्रा सहित 15 सभासद उपस्थित रहें । ताली बजाकर ध्वनिमत से बजट को पास कारये
इस अवसर अधिशासी अधिकारी विनय कुमार मिश्र,राजन चौधरी,रागिब मसूद आदि लोग मौजूद रहे।