उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के नेतृत्व में नीट की परीक्षा में हुए अनियमितता के ख़िलाफ़ ज्ञापन सौप...

संवाददाता - बागी न्यूज 24
आज़मगढ़ | उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर आज ज़िला/शहर कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अध्यक्ष मोहम्मद नजम शमीम के नेतृत्व में नीट की परीक्षा में हुए अनियमितता के ख़िलाफ़ ज़ोरदार प्रदर्शन किया कांग्रेस कार्यालय पर पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने इकट्ठा होकर जुलूस के रूप में कलेक्ट्रेट पहुंचा जहां उन्होंने धरना दिया और ज़िलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को संबोधित ज्ञापन दिया | धरने में कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी की और शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इस्तीफ़ा दो के नारे से ज़िलाधिकारी कार्यालय को गूँजा दिया और कहा कि सरकार छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ करने का प्रयास कर रही है एक तो भाजपा सरकार प्रत्येक स्तर पर फ़ीस बढ़ाकर गरीब छात्रों को शिक्षा से वंचित करने का प्रयास कर रही है जबकि नीट जैसी प्रमुख परीक्षा में अनियमितता कर छात्रों पर दोहरी मार का कुठाराघात किया है नीट यू.जी. 2024 का परिणाम 4 जून 2024 को जारी हुआ था जिसमें कई अनियमितताएं जाहिर हुई पेपर ली का आरोप भी अभ्यर्थियों द्वारा लगाया गया परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियां कदाचार और अनुचित साधनों का प्रयोग किया गया भाजपा शासित राज्य उत्तर प्रदेश बिहार गुजरात और हरियाणा में नीट परीक्षा से संबंधित भ्रष्टाचार के लिए कई लोगों की गिरफ्तारियां हुई जिस्म पर पूरी परीक्षा ही दोषपूर्ण की आशंका से ग्रसित हो गई है परीक्षा में भ्रष्टाचार के कारण लाखों युवाओं का भविष्य दांव पर लग गया है अभिभावकों के लाखों रुपए बर्बाद हुए जिस कारण कई छात्र अवसाद में और कईयों ने तो आत्महत्या कर ली है परीक्षा कराने वाली नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने अपनी नेट परीक्षा को ही अनियमितता के कारण अगले दिन रद्द कर दी जननायक राहुल गांधी जी के आवाज़ उठाने पर सीबीआई जांच की अनुशंसा सरकार द्वारा कर दी गई है इससे नीट की परीक्षा में हुई धांधली के आरोपों को बल मिलता है कांग्रेस पार्टी या मांग करती है कि युवाओं के भविष्य को रौंदने का प्रयास करने वाले शिक्षा माफ़ियाओं के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की जाए साथ ही इन सभी धांधली की ज़िम्मेदारी लेते हुए माननीय केंद्रीय शिक्षा मंत्री अपने पद से तत्काल इस्तीफ़ा दें!
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से विपिन पाठक, रामगणेश प्रजापति, रियाजुल हसन,प्रदीप कुमार यादव, संदीप कपूर, गोविंद शर्मा, पूर्णमासी प्रजापति, श्यामदेव यादव, ओमप्रकाश यादव, मन्तराज यादव, बालचंद राम, ओमप्रकाश सरोज,नामी चिरैयाकोटी, समीर अहमद, अशहद शेख, प्रेमचंद पाठक, शंभू शास्त्री, बगेदू, आदि सैकड़ों कार्यकर्ता रहे।
"BAGI News 24" Chief Editor Abdul Kaidir "Baaghi", Bureau Office –District Cooperative Federation Building, backside Collectorate Police Station, Civil Line, Azamgarh, Uttar Pradesh, India, Pin Number – 276001 E-mail Address – baginews24@gmail.com, Mobile Number - +91 9415370695